एकादशी व्रत से हजारों गुणा अधिक फल देगा व्युंजली महाद्वादशी व्रत

Wednesday, Dec 13, 2017 - 08:04 AM (IST)

सफला एकादशी के साथ ही वैष्णव लोग महाद्वादशी व्रत करेंगे। जब द्वादशी वृद्घि हो तो व्युंजली महाद्वादशी का व्रत किया जाता है तथा इस बार व्युंजली महाद्वादशी का व्रत 14 दिसम्बर को होगा। इस व्रत का पुण्यफल एकादशी व्रत से हजारों गुणा अधिक होता है। अमित चड्डा के अनुसार व्रत का पारण 15 दिसम्बर को प्रात: 6.20 से पहले करना चाहिए।


महाद्वादशी व्रत की महिमा
वैसे तो हर मास में दो-दो एकादशियां आती हैं और सभी भक्त एकादशी व्रत का पालन करके भगवान को प्रसन्न करते हैं परंतु ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार आठ महाद्वादशियों के व्रत का भी पालन करना चाहिए। गौड़ीय वैष्णव भक्त एकादशियों की बजाए आठ महाद्वादशी व्रतों का भी पालन करते हैं, जो हर साल 4 तिथि योग और 4 नक्षत्र योग के अनुसार घटित होती हैं और यह सभी महा द्वादशियां सभी प्रकार के पापों और पातकों को हरने वाली और सभी सुखों को देने वाली हैं। जानें, कौन सी हैं 8 महा द्वादशियां?
उन्मीलनी
व्यंजुली 
त्रिस्पर्शा
पक्षवर्धिनी
जया
विजया
जयंती
पापनाशिनी द्वादशी।


वीना जोशी
veenajoshi23@gmail.com

Advertising