Vrish Rashi Financial Horoscope 2026: क्या आने वाला साल वृषभ वालों के लिए धनवर्षा लाएगा या संकट ?

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 08:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Taurus 2026 horoscope: जनवरी का महीना कैसा रहेगा आपके लिए ?
चंद्रमा अपनी राशि में आ जाएंगे। तो सबसे पहले तो अपनी राशि का चंद्रमा गोचर में अच्छा होता है। यह पहला दिन आपके लिए शुभ है। दूसरा आय स्थान के स्वामी बनते हैं आपकी कुंडली में गुरु और वह जाकर बैठ गए धन स्थान में। बुध की राशि में और आपके लिए आय स्थान के स्वामी गुरु का धन स्थान में रहना पहले ही दिन। हालांकि यह यहीं पर रहेंगे अगले 6 महीने। यह आपके लिए पैसे के लिहाज से अच्छा है। गुरु की दृष्टि यहां पर है तो वह दशम भाव को देखते हैं। एक तो कर्म भाव का स्वामी आपके लिए आय भाव में बैठा हुआ है। दूसरा गुरु की दृष्टि कर्म भाव के ऊपर है तो जितने भी कारोबार करने वाले लोग हैं जहां ऑब्वियस पैसा काम करेंगे तो पैसा आएगा। तो कारोबारी लोग हैं जितने उनके लिए आपका 10थ हाउस एक्टिव है। आपका धन भाव भी एक्टिव है। धन भाव इसलिए एक्टिव है क्योंकि गुरु वहां पर विराजमान है। राहु की वहां पर दृष्टि है और कर्म भाव इसलिए एक्टिव है कि राहु वहां पर विराजमान है। गुरु की वहां पर दृष्टि है, पैसे के लिहाज से स्थिति अच्छी है। यहां पर कुछ दिक्कत भी नजर आ रही है। केतु की दृष्टि आपके 12वें भाव के ऊपर है। केतु का 12वें भाव को देखना आपके खर्चे थोड़े से बढ़ाता रहेगा। इस महीने भी आपके बड़े रहेंगे। यदि अष्टम भाव को देखेंगे तो यहां पर चार ग्रहों का आ जाना चंद्रमा से अष्टम में आ जाना अच्छा नहीं है। वृषभ राशि के हैं थोड़ा सा फाइनेंशियल पासवर्ड को सिक्योर रखिएगा। सूर्य आपकी कुंडली में जो फोर्थ हाउस के स्वामी हैं, वहां पर बुध, मंगल, शुक्र वहां पर तो 12वें के स्वामी का अष्टम में आ जाना सूर्य के साथ आ जाना इसका मतलब यह है कि मंगल अस्त है और मंगल के ऊपर केतु की दृष्टि 12वें के ऊपर भी केतु की दृष्टि तो मतलब क्या हुआ ? 12वां भी पीड़ित हो गया। साल के पहले दिन शनि से चंद्रमा भी पीड़ित हो गया। राहु-केतु के केंद्र में आ गया। वृषभ राशि के जितने भी जातक हैं थोड़ा सा ध्यान रखिएगा। यहां पर नुकसान हो सकता है। अदर वाइज पैसे के फ्लो को लेकर दिक्कत इसलिए नहीं गई क्योंकि आय स्थान का स्वामी धन भाव के ऊपर है और धन भाव उसका स्वामी धन भाव को देख रहा है। बुध की दृष्टि गुरु के ऊपर, गुरु की दृष्टि बुध के ऊपर है तो यह पैसे के फ्लो के लिहाज से अच्छा है। कुछ खर्चे आ सकते हैं इस महीने में। इसका आपको ध्यान रखना पड़ेगा। 

फरवरी का महीना वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ?
फाइनेंस के लिहाज से फरवरी के महीने में स्थिति थोड़ी सी पलट गई। जितने भी ग्रह थे आपके अष्टम में वो सारे आपके नाइंथ हाउस में आ गए हैं । नाइंथ हाउस कुंडली का सबसे शुभ भाव होता है। राशि के स्वामी का नाइंथ हाउस में जाना बहुत अच्छा है। राशि के स्वामी आपके शुक्र हैं, वह बुध के साथ आ गए हैं। बुध पंचम स्थान के स्वामी हैं। मंगल चंद्र आमने सामने है। इसको लक्ष्मी योग की फॉर्मेशन बोलते हैं। धन भाव में कर्म स्थान के स्वामी यहां पर भी आपकी आय भाव में रहेंगे। पैसे के फ्लो को लेकर दिक्कत नहीं है। जो लोग स्टॉक मार्केट में काम करते हैं, उनको थोड़ा सा ज़रूर ध्यान रखना पड़ेगा। केतु 12वें भाव को देख रहे हैं, मंगल भी 12वें भाव को देख रहे हैं। हालांकि मंगल की अपनी राशि वहां पर है लेकिन दो पाप ग्रहों का प्रभाव 12वें भाव के ऊपर है। निश्चित तौर पर स्पेकुलेशन का भाव यदि इस तरीके की स्थिति में आ गया तो अल्टीमेटली कॉल पुट वाले हो सकता है कि बड़े मसले में फंस जाए। पैसे का फ्लो वैसे ठीक रहेगा। इतना जरूर है कि राहु आपके दशम में है तो दिमाग को थोड़ा सा कंफ्यूज करते हैं। मनी के फ्लो को लेकर दिक्कत नहीं है। खर्चे थोड़े से आपके बढ़ सकते हैं क्योंकि 12वां भाव खर्चों का भी होता है, हॉस्पिटलाइजेशन का भी होता है। शनि लगातार आपके अष्टम को देख रहे हैं इसलिए गाड़ी इस महीने भी आप धीमी चलाएंगे। 

 मार्च का महीना वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ?
 मार्च में सारे ग्रह देखिए आपके 10थ हाउस में आ गए। छह ग्रह केंद्र में गुरु और शनि की पोजीशन नहीं बदलेगी। गुरु जाके 2 जून को बदलेंगे और शनि यहीं पर रहेंगे। यह स्थिति एक्चुअल में अच्छी नहीं होती। हालांकि मंगल का यहां पर आना, सूर्य का यहां पर आना डोमिनेंस बढ़ा देता है। यह दिग्बली हो जाते हैं यहां पर यह अच्छी स्थिति है और बुध यहां पर है। बुध पंचमेश है, यह अच्छी स्थिति है लेकिन इसके बावजूद यहां पर कंफ्यूजन ज्यादा रहेगी। कार्यस्थल पर कुछ न कुछ ऐसा हो सकता है जो शायद आप एक्सेप्ट नहीं कर रहे होंगे। मार्केट में काम करने वालों के लिए यह समय अच्छा हो सकता है क्योंकि बुध आपके कर्म स्थान में है, मित्र की राशि में है। सूर्य ठीक बैठे हुए हैं और सूर्य राहु-केतु एक्सिस में आ गए हैं, मंगल के साथ आ गए हैं। यहां पर बाजार में आपको अचानक उठा-पटक देखने को मिलेगी इस महीने में। बाजार में काम करने वालों के लिए भी थोड़ा सा ध्यान रखने वाले की रखने की जरूरत होगी मार्च के महीने में। अदर वाइज आय स्थान का स्वामी धन भाव में और कर्म स्थान का स्वामी आय भाव में पैसे के लिहाज से स्थिति अच्छी रहेगी। खर्च वाला भाव ज्यादा एक्टिव नहीं है तो खर्चे सामान्य रहेंगे जो  नॉर्मल रूटीन में होते हैं। 12वां भाव ज्यादा पाप प्रभाव में नहीं है तो केतु लगातार देखते रहेंगे लेकिन जब तक 12वें के ऊपर दूसरे पाप ग्रह का प्रभाव नहीं आएगा तब तक वो भाव प्रोटेक्टेड रहेगा

अप्रैल का महीना आपके लिए कैसा रहेगा ?
अप्रैल में सूर्य शनि के साथ आ गए हैं। सूर्य का शनि के साथ जाना अच्छा नहीं है। शुक्र 12वें आ गए हैं, शुक्र का 12वें का गोचर अच्छा होता है। जिनको 12वें का दोष नहीं लगता क्योंकि कालपुरुष की पत्रिका में शुक्र 12वें के स्वामी हो जाते हैं। स्टॉक मार्केट वाले यहां पर काम कर सकते हैं लेकिन डिसीजन मेकिंग में गड़बड़ हो सकती है। सूर्य और शनि दोनों ही शत्रु ग्रह दोनों ही एक साथ बैठकर पंचम भाव को देख रहे हैं। पंचम का स्वामी बुध राहु-केतु एक्सिस में है। डिसीजन मेकिंग करते वक्त कोई भी फैसला आपने लेना है तो रिलायबल व्यक्ति की सलाह के बिना मत लीजिएगा, यहां पर दिक्कत हो जाएगी। जिनके घर में संतान आने वाली है उनको यहां पर खास तौर पर ध्यान रखना पड़ेगा। उसका कारण यह है कि दो पाप ग्रह पंचम को देख रहे हैं। पंचम का स्वामी पीड़ित हो गया। दो पाप ग्रह पंचम को देख रहे हैं। पंचम के ऊपर शुभ प्रभाव नहीं है तो संतान वाला मामला भी थोड़ा सा ध्यान में रखिएगा, जिनके घर में संतान आने वाली है। दो अशुभ ग्रह देख तो रहे हैं पंचम को लेकिन अशुभ ग्रहों का 11वें का गोचर अच्छा होता है। सूर्य अपने भाव के अच्छे फल कर जाएंगे। आपका जो टेंपरामेंट है, वह पॉजिटिव रहेगा, बैलेंस रहेगा। आप ज्यादा किसी चीज़ के ऊपर रिएक्ट नहीं करेंगे और शांति के साथ चीजों को आगे निकाल लेंगे। मन के ऊपर जब शुभ ग्रहों का प्रभाव आ जाता है तो यह अच्छा होता है। 

मई का महीना आपके लिए कैसा रहेगा ?
 मई में आपकी राशि का स्वामी राशि के ऊपर से आ गया। सप्तम आपके पार्टनर का भाव होता है तो पार्टनर के पक्ष से अच्छी खबर आ सकती है। यह एक अच्छी स्थिति है आपके लिए। राशि का स्वामी राशि के अंदर यानी कि राशि मजबूत हो गई। वैसे ही जब शुक्र आते हैं तो शुक्र एंटरटेनमेंट, ब्यूटी ये सब मूड अच्छा कर देते हैं। तो यह अच्छी स्थिति है। शनि मंगल एक साथ दुनिया के लिए स्थिति अच्छी नहीं है। यह हालांकि पाप ग्रह 11वें में अच्छा फल करते हैं। लेकिन इनका साथ आना वैश्विक स्तर पर टकराव लेकर आएगा, आय ठीक रहेगी। यह आपके लिए अच्छा रहेगा। स्टॉक मार्केट में काम यदि करेंगे तो थोड़ा सी दिक्कत हो सकती है। बुध जो ट्रेड के कारक होते हैं जो बुद्धि के कारक होते हैं, सूर्य के प्रभाव में आ गए हैं। शनि की दृष्टि में शुक्र आ गए हैं। यह स्थिति अच्छी नहीं है, मार्केट के लिए अच्छी नहीं है। जो लोग मार्केट में काम करते हैं, स्पेकुलेशन इस महीने भी मत करिएगा। लॉन्ग टर्म का ट्रेड लेंगे तो अच्छा रहेगा। इस महीने में यदि आप डिफेंस में काम कर रहे हैं तो डिफेंस का आपको बहुत अच्छा फायदा मिलेगा। बैंकिंग आपको अच्छा देके जा सकता है। 

जून का महीना आपके लिए कैसा रहेगा ?
सूर्य आपकी राशि के ऊपर आ गए हैं, राहु-केतु केंद्र में आ गए हैं। यह आपका स्टेट ऑफ माइंड डिस्टर्ब कर देगा, यह अच्छा चार्ट नहीं है। 2 जून को गुरु आगे निकल जाएंगे। यहां पर आगे निकलेंगे तो सीधी दृष्टि आपके आय भाव के ऊपर आ जाएगी। आय भाव यानी कि गुरु का अपना भाव इसको गुरु प्रोटेक्ट करेंगे आकर 2 जून को। यह स्थिति आपके लिए अच्छी हो जाएगी। ये आपके लिए बहुत अच्छा है और यहां पर आपके लिए गुरु वो उच्च के हो जाएंगे, भाग्य स्थान को देखेंगे, सप्तम को देखेंगे। जिनकी शादी नहीं है उनके लिए सप्तम को एक्टिव करेंगे। 2 जून के बाद शादी भी हो जाएगी, पार्टनर भी मिल जाएगा कोई न कोई तो अच्छी स्थिति है। कोई दिक्कत वाली बात नहीं है। केतु की दृष्टि 12वें के ऊपर भी है, मंगल के ऊपर भी है और दोनों ही दुर्घटना के कारक होते हैं। तो गाड़ी थोड़ा सा धीमे चलाइएगा। अदर वाइज प्रॉब्लम हो सकती है। शुक्र का धन स्थान में बैठना, बुध का अपने घर में बैठना, गुरु के साथ बैठना यह पैसे के लिहाज से बहुत अच्छा है। धन स्थान में शुक्र, बुध और गुरु तीनों ही पॉजिटिव प्लनेट आ गए और तीनों के ऊपर सिर्फ राहु की दृष्टि। इस अवधि में लेकिन खर्चा भी खूब आएगा क्योंकि मंगल और केतु दोनों 12वें को पीड़ित कर रहे हैं। यह ध्यान रखिएगा थोड़ा सा, गुरु थोड़ा सा आगे चले जाएंगे। 

जुलाई का महीना आपके लिए कैसा रहेगा ?
जुलाई में मंगल लग्न में आ गए हैं। राहु-केतु अगेन लग्न में आ गए, यहां पर बाजार टूटेगा। मंगल राहु-केतु का केंद्र में आ जाना बाजार को तोड़ देता है। राहु-केतु मंगल केंद्र में यह स्थिति बाजार के लिए अच्छी नहीं है। सूर्य आपके लिए और सूर्य शनि भी केंद्र में आप देखेंगे तो सूर्य शनि एक दूसरे से 10 चार पे बैठे हैं। यहां पर शनि से सूर्य देखेंगे तो चौथे हैं। सूर्य से शनि देखेंगे तो दशम में यह स्थिति अच्छी नहीं है। पांच पाप ग्रह एक दूसरे के केंद्र में बाजार यहां पर टूट सकता है।  बुध यहां पर उच्च के हो गए। शुक्र यहां पर आपके साथ आ गए हैं। यहां पर गोल्ड सिल्वर भागता हुआ नजर आएगा आपको जुलाई महीना में। 12वां भाव आपका पाप कर्तरी में आ गया है। मंगल एक तरफ शनि-केतु की दृष्टि उसके ऊपर। 12वें के ऊपर केतु की दृष्टि मंगल शनि लालच में नहीं आ जाना। बाजार टूट रहा है तो पुट लेकर बैठ जाएं। यहां पर आपको नुकसान हो सकता है क्योंकि स्पेकुलेशन वाला भाव बहुत पीड़ित है। मंगल आपके राशि में और राहु की दृष्टि सूर्य आपके धन भाव में यानी कि धन भाव पीड़ित हो गया। 12वां भी पीड़ित हो गया। धन भाव भी पीड़ित हो गया। यहां पर पैसे का लॉस करवा देगा। थोड़ा सा ध्यान जरूर रखना पड़ेगा, इस महीने में। सूर्य आपके आपके धन भाव में है तो मंगल आपके फोर्थ हाउस को देख रहे हैं। कोई प्रॉपर्टी की डील करनी है तो ध्यान रखिएगा क्योंकि फोर्थ हाउस से हम एसेट को देखते हैं। जब एसेट वाला भाव दो पाप ग्रहों के प्रभाव में है तो वहां पर कुछ न कुछ गड़बड़ हो सकती है। इस अवधि में प्रॉपर्टी की डील करने से पहले डॉक्यूमेंट्स जरूर चेक करिएगा। 

अगस्त का महीना आपके लिए कैसा रहेगा ?
आपकी राशि का स्वामी शुक्र आपके केतु के साथ आ गया, केंद्र में आ गया। यहां पर एक प्रॉपर्टी क्रिएशन बुक करवा सकता है क्योंकि अब राशि का स्वामी फोर्थ हाउस में बैठ गया है और दशम को देख रहा है। कारोबार में आपका मन इस महीने में खूब लगेगा। पैसे का फ्लो तो खैर रहेगा ही रहेगा क्योंकि गुरु लगातार देखेंगे आपके राशि को आपके 11वें भाव को। गुरु कर्म भाव में आपके भाग्य स्थान को भी देख रहे हैं तो यह ठीक रहेगा लेकिन यहां पर भी मार्केट में थोड़ी सी मुझे गड़बड़ नजर आती है। यदि इस चार्ट को देखते हैं तो ये चार्ट अच्छा नहीं लग रहा मार्केट के लिहाज से। सूर्य, मंगल, राहु अगेन यहां पर केंद्र में बने हुए हैं। तो यहां पर हो सकता है कि कुछ न कुछ आपको डिक्लाइन में देख डिक्लाइन देखने को मिले। एक चीज इसमें बहुत अच्छी है कि धन भाव का स्वामी धन भाव में बैठा है तो यहां पर अह बुध पैसे वह लाने का काम जरूर करेंगे। धन भाव के ऊपर कोई पाप प्रभाव नहीं है। राहु देख रहे हैं लेकिन बहुत ज्यादा पाप प्रभाव नहीं है तो पैसे के लिहाज से महीना ठीक रहना चाहिए। अगस्त महीने में काफी अच्छा फ्लो रहेगा। मनी का और खर्चे वाला भाव ज्यादा एक्टिव नहीं है तो निश्चित तौर पर यहां पर खर्चे हो सकता है कि बहुत ज्यादा न हो

सितंबर का महीना आपके लिए कैसा रहेगा ?
सूर्य यहां पर अपनी राशि के हो जाएंगे और बुध केतु यानी कि पाप ग्रह आपके धन स्थान के स्वामी के साथ यह अच्छा नहीं है। यहां पर धन का नुकसान करवा सकते हैं। यह इसलिए भी अच्छा नहीं है क्योंकि मंगल 12वें भाव के स्वामी होकर आपके धन भाव में बैठ गए हैं तो मंगल एक तो पहले तो बैठे बुध की राशि में अच्छा नहीं है और 12वें भाव के स्वामी होकर बैठ गए, उसके ऊपर राहु की दृष्टि आ गई। यहां पर धन की हानि हो सकती है, यह जरूर ध्यान में रखेंगे। पंचम में यहां पर शुक्र नीच हो जाएंगे। शनि की दृष्टि शुक्र के ऊपर, मंगल के ऊपर। शुक्र आपके लिए राशि के स्वामी हैं। जब शुक्र पीड़ित हो गया आपकी कुंडली में मंगल और शनि के द्वारा तो निश्चित तौर पर आपकी डिसीजन मेकिंग भी गलत करवाएगा। घर में यदि संतान होने वाली है यहां पर भी दिक्कत आएगी और कर्म स्थान को लेकर भी गलत डिसीजन करवाएगा। आपके मुंह में से कुछ ऐसा निकल जाएगा जिसका बाद में आपको अफसोस हो सकता है। थोड़ा सा टेंपरामेंट जरूर ध्यान रखना पड़ेगा। यहां पर मंगल को राहु देख रहे हैं। यह भाव दो पाप ग्रहों से पीड़ित हो गया। यह कुटुंब, वाणी का भाव है।

अक्टूबर का महीना आपके लिए कैसा रहेगा ?
अक्टूबर के महीने में आप यहां पर मंगल और गुरु एक साथ कहने वाले कह सकते हैं। मंगल नीच हो गए लेकिन मंगल गुरु के साथ हैं। उच्च के गुरु के साथ हैं, इसको नीच भंग कहते हैं। यहां पर राहु-केतु अगेन केंद्र में केंद्र में रहेंगे। सूर्य आपके पंचम में आ गए हैं। शनि के सामने आ गए। अगेन जिनके घर में संतान होने वाली है वहां वो खास तौर पर ध्यान रखेंगे इस चीज का क्योंकि यहां पर क्या हुआ ? केतु की स्थिति देखेंगे तो शनि से षटष्टक। यहां पर आपको बाजार में गिरावट नजर आनी शुरू हो जाएगी। तो पैसे का फ्लो तो बना रहेगा। पैसा किसी को उधार मत दीजिएगा। धन भाव का स्वामी छठे में चला गया है । छठा रोग, ऋण, शत्रु का भाव उसके ऊपर राहु की दृष्टि आ गई है । मंगल की दृष्टि आ गई है धन भाव के ऊपर। धन भाव के ऊपर राहु की दृष्टि है लेकिन धन भाव के स्वामी के ऊपर मंगल की भी दृष्टि है। पैसे के लिहाज से यहां पर नुकसान ज्यादा हो सकता है इसलिए थोड़ा सा आपको ध्यान रखना पड़ेगा इस महीने में खासतौर पर अक्टूबर के महीने में 

नवंबर का महीना आपके लिए कैसा रहेगा ?
यहां पर गुरु यहां पर सिंह राशि में आ गए। गुरु सिंह राशि में केतु के नक्षत्र में आ जाएंगे। यह बाजार में गिरावट शुरू कर देगा और यहां पर गंदे वाली गिरावट आएगी। नवंबर-दिसंबर बाजार के लिए अच्छे नहीं है। वैसे ये वाले नवंबर दिसंबर भी बाजार के लिए बहुत अच्छे नहीं है लेकिन ये वाला अगले साल वाला तो बिल्कुल अच्छा नहीं है क्योंकि गुरु केतु के नक्षत्र में आए तो बाजार को गिरा देता है।  धन भाव का स्वामी बुध अगेन अष्टम अह छठे भाव में रहेगा। सूर्य के साथ रहेगा, सूर्य यहां पर नीच हो जाएंगे, शुक्र के साथ रहेगा। शुक्र छठे भाव में काल पुरुष की पत्रिका में नीच के हो जाते हैं। तो यहां पर हालांकि अपनी राशि के रहेंगे लेकिन काल पुरुष की पत्रिका के हिसाब से भी फल करेंगे। किसी की लीगल फाइनेंसियल गारंटी नहीं लीजिएगा। राहु यहां पर मंगल से षटष्टक में है। शनि यहां पर गुरु केतु से षटष्टक में है। सूर्य, शुक्र और बुध शनि के षटष्टक में है। यह कॉम्बिनेशन अच्छा नहीं है बाजार के लिए। यहां पर बाजार आपको गिरता हुआ नजर आएगा। 

दिसंबर का महीना आपके लिए कैसा रहेगा ?
दिसंबर का महीना वृषभ के लिए कैसा रहेगा। यह आपके सामने वृषभ राशि का चार्ट आ गया दिसंबर का। गुरु, मंगल, केतु, चंद्र, राहु ये और सूर्य सूर्य भी केंद्र में, राहु भी केंद्र में, केतु भी केंद्र में, मंगल भी केंद्र में। पांच में से चार ग्रह केंद्र में। गुरु यहां पर फंस गए हैं। आपके लिए यह स्थिति अच्छी नहीं है बाजार के लिए। बुध, शुक्र छठे में चले गए हैं। आपकी राशि का स्वामी छठे में चला गया है। धन भाव का स्वामी भी छठे में चला गया है, राहु के प्रभाव में चला गया। यहां पर नुकसान करवा सकता है। हालांकि बुध शुक्र 12वें को देख रहे हैं। खर्चे वाले मामले में थोड़ा सा हो सकता है कि पॉजिटिव साइड पे हो लेकिन खर्चे जरूर होंगे। जितने भी लोग स्टॉक मार्केट में काम करते हैं। यहां पर थोड़ा सा साइड पे रहिएगा।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News