Vivah Panchami: इन उपायों से बरसेगी सीताराम की कृपा, पूरी होगी हर इच्छा

Saturday, Dec 19, 2020 - 07:46 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vivah Panchami 2020: शास्‍त्रों के अनुसार मार्गशीर्ष मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी त‌िथ‌ि को सीताराम का विवाह हुआ था इसलिए इस दिन को व‌िवाह पंचमी के रूप में जाना जाता है। आज शनिवार 19 दिसंबर को ये त्यौहार मनाया जाएगा। ज्योतिष विद्वानों का मानना है की सीताराम की कृपा के साथ अपनी हर इच्छा पूरी करना चाहते हैं तो करें ये उपाय

Vivah Panchami  upay: ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान करें। सीताराम के चित्रपट अथवा प्रतिमा को गंगाजल से पवित्र करें तत्पश्चात नाना प्रकार से पूजन करें, घी का दीपक करें, गूगल से धूप करें। कुंकुम, हल्दी, चंदन का तिलक करें। लाल पीले और सफेद पुष्प अर्पित करें। तत्पश्चात साबूदाना व केसर से बनी खीर का भोग लगाएं।

Vivah Panchami bhog राशि के अनुसार भी भोग लगा सकते हैं

मेष- नारियल के लड्डू


वृष- रसगुल्ले


मिथुन- काजू की बर्फी


कर्क- मावे की बर्फी अथवा पानी वाला नारियल 


सिंह- गुड़ से बना कोई भी मिष्ठान अथवा बिल्व फल 


कन्या- हरे रंग का कोई भी फल


तुला- कलाकंद अथवा सेब


वृश्चिक- गुड़ की रेवड़ियां


धनु- बेसन की मिठाई


मकर- काले अंगूर अथवा गुलाब जामुन


कुंभ- चीकू या चॉकलेटी रंग की बर्फी


मीन- जलेबी या केले

Vivah Panchami Puja Vidhi विशेष- पूजा के बाद प्रसाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटें। फिर एकांत में आसन बिछाकर यथासंभव राममंत्र, सुन्दरकाण्ड अथवा रामायण के 108 मनके का पाठ करें।

 

 

 

Niyati Bhandari

Advertising