Virgo 2025 Prediction: कन्या राशि के अगले 3 महीने का भविष्यफल
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 01:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Virgo 2025 Prediction: साल 2025 के 9 महीने लगभग बीत रहे हैं। नौवां महीना चल रहा है इस समय सितंबर का और आगे अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने हैं। यह महीने कन्या राशि के जातकों के लिए कैसे रहेंगे ? इस पर चर्चा करेंगे।
सूर्य सबसे पहले वृश्चिक राशि में आएंगे आपके तीसरे भाव में आ जाएंगे। 16 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक सूर्य आपके लिए सूर्य हर व्यक्ति के लिए लग्न, हेल्थ, करियर के कारक होते हैं। तो 16 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक सूर्य का गोचर आपके लिए अच्छा है। पराक्रम वाले भाव में गोचर करेंगे तो आपके पराक्रम में वृद्धि करेंगे। यहां पर आप थोड़ा सा कॉन्फिडेंट अपने आपको फील करेंगे। गुरु कर्क में आ जाएंगे 18 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर तक। यह गोचर आपके लिए अच्छा है। गुरु फिलहाल आपकी कुंडली में दशम भाव में गोचर कर रहे हैं और धन भाव को दृष्टि दे रहे हैं। लेकिन गुरु का 11वें भाव का एक्चुअल में गोचर अच्छा होता है क्योंकि गुरु 11वें भाव के कारक होते हैं। यहां पर गुरु बैठेंगे तो पंचम, सप्तम को दृष्टि देंगे। पराक्रम वाले भाव पर सूर्य भी रहेंगे तो वहां पर भी आपके लिए तीसरे भाव के फल अच्छे हैं। गुरु 11वें भाव में रहेंगे, यह एलिवेशन, तरक्की, आपकी इच्छाओं, आय का भाव है। इस भाव के गुरु कारक हैं। यहां पर गुरु के फल आपको अच्छे मिलेंगे, आय में वृद्धि करेंगे। यहां पर गुरु की पंच दृष्टि सीधी पंचम पे रहेगी। तो पंचम बुद्धि-विवेक का भाव होता है। पंचम इजी गेंस का भाव होता है। जिनकी इंगेजमेंट नहीं हुई है उनको कहीं न कहीं कोई न कोई इंगेज कहीं हो सकते हैं।
18 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर तक।गुरु के आपको फल मिलेंगे। कन्या राशि के जातकों को मंगल वृश्चिक राशि में रहेंगे। तीसरे भाव में 27 अक्टूबर से लेकर 7 दिसंबर तक। यानी कि मंगल का गोचर भी आपके लिए 27 अक्टूबर से लेकर 7 दिसंबर तक अच्छा है। इधर 18 अक्टूबर से लेकर 4 दिसंबर तक गुरु का गोचर अच्छा है और यहां 27 अक्टूबर से लेकर 7 दिसंबर तक आपके लिए मंगल का गोचर भी अच्छा है। मंगल यहां पर कन्या राशि है उसके लिए एक तो अष्टम के स्वामी हो जाते हैं, एक तीसरे भाव के स्वामी हो जाते हैं। तीसरा मंगल का यहां पर अपना भाव निकलेगा क्योंकि वृश्चिक राशि मंगल की यहां पर आ जाएगी। तो यहां पर प्राक्रम में निश्चित तौर पर वृद्धि करने का काम करेंगे। रिसर्च से जुड़े लोग जो जातक हैं कन्या राशि के उनको इससे काफी फायदा हो सकता है। शुक्र रहेंगे कन्या से लेकर कुंभ तक 15 सितंबर से लेकर 15 जनवरी तक शुक्र का गोचर भी आपका अच्छा है क्योंकि राशि के ऊपर से गोचर करेंगे फिर दूसरे, तीसरे में गोचर करेंगे। फोर्थ हाउस, फिफ्थ हाउस घर जब होते हैं कुंडली के तो यहां से शुक्र का गोचर आपके लिए अच्छा होता है। शुक्र यहां कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र भाग्य स्थान के स्वामी हो जाते हैं। तो भाग्य स्थान में शुक्र की वृष वृषभ राशि आती है। यहां पर वृषभ राशि के स्वामी का यानी कि भाग्य स्थान के स्वामी का शुभ गोचर में जाना आपके लिए निश्चित तौर पर अच्छा है। शुक्र लग्जरी के कारक हैं।
शुक्र तमाम तरह के ऐश्वर्य, समृद्धि के कारक हैं। कन्या राशि के लिए शुक्र की मूल त्रिकोण राशि दूसरे भाव में आ जाती है। यहां पर शुक्र अपनी राशि के ऊपर से भी गोचर करेंगे इसी अवधि के दौरान यानी कि धन भाव से गोचर करेंगे तो धन में वृद्धि करने का काम भी करेंगे। तो कुल मिलाकर शुक्र का गोचर भी आपके लिए पूरे साल के लिए अच्छा नजर आ रहा है। 15 सितंबर के बाद से बुध जब तुला में जाएंगे दूसरे भाव में तुला में अपने मित्र शुक्र की राशि में जाएंगे। बुध का दूसरे भाव का गोचर अच्छा होता है। तो निश्चित तौर पर राशि के स्वामी का धन भाव में बैठ जाना यहां पर वह धन की वृद्धि करेगा क्योंकि शुक्र भी यहां से गुजरेंगे तो निश्चित तौर पर यहां पर भी धन में धन में वृद्धि के योग बन रहे हैं। 2 से लेकर 23 अक्टूबर तक तुला राशि में आपके लिए गोचर बुध का अच्छा है। आगे जाकर एक बार फिर 23 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक तुला में आएंगे क्योंकि यह वक्री होंगे।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728