Chaitra Navratri 2023: विदेशी फूलों से सजेगा मां विंध्यवासिनी का दरबार

Tuesday, Mar 21, 2023 - 12:16 PM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मिर्जापुर (वार्ता): विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में इस बार नवरात्रि मेले में पहली बार श्रद्धालु विदेशी फूलों की सजावट देखेंगे। इसके लिए मंदिर प्रांगण में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। नौ दिन तक चलने वाले विंध्य महोत्सव के लिये मंदिर को सजावट कर भव्यता दी जा रही है। वैष्णव देवी दरबार में तीन दशकों से फूलों से सजावट करने वाली कम्पनी विंध्य दरबार को विदेशी फूलों से सजा रही है। त्रिकोण पथ पर स्थित मां सरस्वती देवी एवं मां काली मंदिर को भी विदेशी फूलों से सजाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

जिला प्रशासन द्वारा सजावट का ब्लूप्रिंट देख स्थानीय लोग उत्साहित हैं। मेला अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि वैष्णव देवी मंदिर को फूलों से सजावट करने वाली कम्पनी एमिल विंध्यवासिनी देवी मंदिर के साथ मां सरस्वती देवी एवं मां काली मंदिर को भी सजाएगी। कंपनी के अनुभव को देखते हुए यह कार्य दिया गया है। इसके लिए थाईलैंड, स्विट्जरलैंड, न्यूजीलैंड आदि देशों से फूल लाए गए हैं। जिसमें एथनियम, आरगेट, जेनी लिली, गुलदान आदि है। कम्पनी के सीईओ संचित शर्मा ने बताया कि इस काम के लिए कोलकाता एवं दिल्ली से कारीगरआए हैं। उन्होंने कहा ‘‘ पिछले तीन दशकों से हमारी कम्पनी जम्मू में स्थित वैष्णव देवी मंदिर की सजावट कर रही है। विंध्याचल में काम करने का अवसर मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। ''

Niyati Bhandari

Advertising