विनायकी चतुर्थी आज: इस विधि से दें आहुतियां, बढ़ेगी जमा-पूंजी

Tuesday, Apr 09, 2019 - 11:30 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन है। अत:  मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्माण्डा की अराधना होगी। साथ में वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत भी है। वैसे तो ये व्रत हर महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को आता है लेकिन इस बार ये व्रत नवरात्रि में आया है इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ गया है। आज के दिन यदि कुछ स्पेशल उपाय और मंत्र जाप कर लिए जाएं तो मंगलकर्ता-अमंगलहर्ता आपके सभी कष्टों को खत्म कर देंगे। अपनी जमा-पूंजी यानी बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी कर सकते हैं, करियर में मनचाही सफलता प्राप्त कर सकते हैं, शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं और किसी को भी अपने काबू में किया जा सकता है। 

धनवान बनने के लिए अन्न और देसी घी मिलाकर 108 आहुतियां दें और इस मंत्र का जाप करें- वक्र तुण्डाय हुं। 

 बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी के लिए नारियल के टुकड़ों की एक हजार आहुतियां दें और इस मंत्र का जाप करें- वक्र तुण्डाय हुं। 

कर्ज के दलदल में फंसे लोग, आज से शुरु करके हर रोज़ 1008 बार वक्रतुण्ड मंत्र का जप करें।

हर तरह की फाइनेंशियल समस्या से छुटकारा पाने के लिए गन्ने के रस, सत्तू, केला, चिउड़ा, तिल, मोदक, नारियल और धान के लावा में से किसी एक चीज़ की 108 आहुतियां दें।

ध्यान रखें- शास्त्रों के अनुसार गणेश जी के मंत्रों का जाप लाल चन्दन की माला से करना चाहिए। संभव न हो तो मूंगा, श्वेत चन्दन, स्फटिक या रूद्राक्ष की माला का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नवरात्र में तोरण लगाने का ये है सही तरीका

Niyati Bhandari

Advertising