आज गणेश जी के सामने जलाएं दीपक और करें ये काम, होगी पैसों की बरसात

punjabkesari.in Thursday, Jun 06, 2019 - 11:07 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

आज बृहस्पतिवार, 6 जून को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। हर महीने आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायकी चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। आज गुरुवार का दिन है, अत: गुरु ग्रह और गणेश जी के निमित्त खास पूजा करने से सभी मनोरथ पूरे होंगे। जिन लोगों को धन से संबंधित कोई भी परेशानी चल रही है, वे आज शाम गणेश जी के सामने सिंदूर, दूर्वा, फूल और चावल चढ़ाकर गाय के देसी घी का दीपक जलाएं। फिर केले और मोदक का भोग लगाएं। धूप-दीप जलाकर कम से कम एक माला इन 12 मंत्रों का जाप अवश्य करें- ऊं सुमुखाय नम:, ऊं एकदंताय नम:, ऊं कपिलाय नम:, ऊं गजकर्णाय नम:, ऊं लंबोदराय नम:, ऊं विकटाय नम:, ऊं विघ्ननाशाय नम:, ऊं विनायकाय नम:, ऊं धूम्रकेतवे नम:, ऊं गणाध्यक्षाय नम:, ऊं भालचंद्राय नम:, ऊं गजाननाय नम:।

PunjabKesari  Vinayaka Chaturthi vrat

गुरु ग्रह के ये उपाय करने से होगी पैसों की बरसात      
स्नान करने के पानी में केसर डालकर नहाएं।

जल में हल्दी डालकर सूरज को अर्घ्य दें।

सोने अथवा पीतल का चौकोर टुकड़ा पीले धागे में बांधकर या पिरोकर गले में डालें।

शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर बेसन के लड्डू चढ़ाएं।

PunjabKesari thursday

जरूरतमंदों को चने की दाल का दान करें और घर में भी बनाएं। 

केले के पेड़ की पूजा करके सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

केले का दान तो करें लेकिन खाएं नहीं।

PunjabKesari Vinayaka Chaturthi vrat


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News