Vinayak Chaturthi 2021: विदेश जाने के चाहवान, सर्वोत्तम योग का उठाएं लाभ

Wednesday, Mar 17, 2021 - 07:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
2021 Vinayaka Chaturthi: आज फाल्गुन महीने की मासिक विनायक चतुर्थी है। माना जाता है की इस दिन गणेश जी की पूजा अति उत्तम फल देती है। बुधवार के दिन मासिक विनायक चतुर्थी आने से इस दिन की शुभता और अधिक बढ़ जाती है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार केतु ग्रह के देव  गणेश जी हैं। गणेश जी की पूजा-आराधना से केतु ग्रह द्वारा आई तकलीफों और रुकावटों से बचा जा सकता है। जिनकी जन्मकुण्डली में विदेश यात्रा से संबंधित समस्याएं आ रही हैं या  योग नहीं बन रहे हैं। उन्हें खासतौर पर राहु और केतु की स्थिती को अच्छा करने की जरुरत है।


Vinayaka Chaturthi March 2021: केतु ग्रह व्यक्ति को अपनी जन्मभूमी से दूर ले जाने का कारक ग्रह है। जो लोग विदेश जाने के इच्छुक हैं या किन्हीं कारणों से काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं तो आज के इस खास सर्वोत्तम योग का लाभ उठाएं और केतु ग्रह के देवता प्रथम पूज्य गणेश जी को प्रसन्न करके विदेश जाने का सपना पूरा करें।


Totka for videsh yatra: गणेश मंदिर में दुर्वा और मिश्री चढ़ाने से भगवान गणेश अति प्रसन्न होते हैं।

काले और सफेद रंग का कंबल गणेश मंदिर में रखने से विदेश संबंधित यात्राओं में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।

अगर आपके जीवन में आर्थिक परेशानी चल रही है तो गणेश जी के मंदिर में दक्षिणावर्ती शंख चढ़ाने से धन की आवक बढ़ेगी।

एक बड़ा ही आसान और करागर उपाय ये है की गणेश मंदिर की दहलिज साफ करें, फिर उन्हें दण्डवत प्रणाम करते हुए अपनी समस्याएं बताएं।

आज के दिन अगर आप गणेश जी को अलसी के लड्डुओं का भोग लगाते हैं तो संतान सुख की प्राप्ति के योग बनने लगते हैं।

गणेश चालीसा का पाठ करके भगवान गणेश के मंदिर में बांसुरी चढ़ाएं। कला जगत से जुड़े लोगों के लिए प्रसिद्धि के रास्ते खुलेंगे।

Niyati Bhandari

Advertising