Vikram Samvat 2080: विक्रम संवत 2080 भारत के लिए बेहद शुभ, विश्व में बढ़ेगी प्रतिष्ठा

Wednesday, Mar 22, 2023 - 09:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Hindu Nav Varsh 2023: इस साल 22 मार्च से हिंदू नववर्ष यानि 'विक्रम संवत 2080' की शुरुआत बेहद शुभ योग में हो रही है और कई राशियों के लिए हिंदू नव वर्ष यानी न्याय विक्रमी संवत बहुत शुभ रहने वाला है। इसी दिन यानी 22 मार्च से नवरात्रि पर्व की शुरुआत भी हो रही है और विक्रमी संवत की शुरुआत भी हो रही है।


1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Vikram Samvat 2080 prediction:
नए साल की खास बात यह भी रहेगी कि 22 मार्च 2023 से शुरू होने वाले नए विक्रमी संवत 2080 का आरंभ बुधवार को होने की वजह से आकाशीय मंत्रिमंडल के राजा बुध रहेंगे जबकि भोग-विलास व सुख-संपत्ति के कारक शुक्र ग्रह मंत्री की भूमिका में होंगे। बुध के राजा होने की वजह से धार्मिक कार्य में लोगों की रुचि बढ़ेगी और स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी लेकिन "पिंगल" नामक संवत्सर होने से कई राज्यों में सत्ता पक्ष को जन असंतोष का सामना करना पड़ेगा। महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा जनता को उद्वेलित किये रखेगा। कुछ राज्यों में राजनीतिक उथल-पुथल भी होगी। धार्मिक कट्टरवाद भी बढ़ेगा। देश के किसी वरिष्ठ राजनेता के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट आ सकती है।


What is 2080 Samvatsar called: 22 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक चतुग्रही योग बनने और 10 मई से 30 जून तक मंगल व शनि के बीच षडाष्टक योग बनने से विश्व के कुछ देशों में आपसी टकराव बढ़ेगा। जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होगी। देव गुरु बृहस्पति के अपनी स्वराशि में होने और लगन पर उनकी दृष्टि पड़ने के कारण दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

Vikram Samvat 2080 lucky zodiac: नया संवत्सर यानी नया विक्रमी संवत 2080 कुछ राशियों के लिए बेहद अच्छी खबर लेकर आ रहा है। वैसे भी इस बार दुर्लभ संयोग के साथ इस नव संवत्सर की शुरुआत हो रही है क्योंकि 30 साल बाद शनि ने कुंभ राशि में प्रवेश किया है और साथ ही 12 साल बाद गुरु मेष राशि में प्रवेश करेंगे।

गुरमीत बेदी
9418033344

 

Niyati Bhandari

Advertising