Vijaya Ekadashi 2020: शुभ योग में करें ये काम, बनने लगेंगे सक्सेस मिलने के चांस

Wednesday, Feb 19, 2020 - 08:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

आज बुधवार, 19 फरवरी को फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। इस एकादशी को विजया एकादशी के नाम से जाना जाता है। जो व्यक्ति आज के दिन व्रत, पूजा, उपाय, कथा, मंत्र जाप या कोई भी धार्मिक कार्य करता है। उसे निश्चित तौर पर विजय श्री का आशीर्वाद प्राप्त होता है और हर काम में मनचाही सफलता प्राप्त होती है। बुधवार के स्वामी गणेश जी का दिन है और एकादशी के शुभ योग में श्री विष्णु की पूजा किए जाने का विधान है। जिस काम को करवाने के लिए आप लंबे समय से यत्न कर रहे हैं, वे आज किए गए इन कामों से अवश्य पूरे होंगे-

सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं, रात में तुलसी और श्री हरि विष्णु के मंदिर में दीपक जलाते हुए ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें।  

आज के दिन श्री हरि के चरणों में तुलसी पत्र, लाल कनेर का फूल, कमल, चम्पा, कुंज, पलाश के फूल, आक के फूल चढ़ाने से 10 अशर्फियां चढ़ाने का फल प्राप्त होता है।

गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करें, आपकी संतान के सिर पर सदा श्रीलक्ष्मी नारायण की कृपा बनी रहेगी।

किसी भी प्रकार की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आज पन्ना, मूंगा या पुखराज धारण कर सकते हैं।

गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम
श्री हरि की पूजा करने से पहले प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा करें। उन्हें दूर्वा की 21 गांठ चढ़ाते हुए ॐ श्री गणेशाय नम: मंत्र का जाप करें।

गणेश जी की पूजा गज रूप में होती है इसलिए हाथी को गन्ने खिलाएं।

श्री गजानन को तुलसी छोड़ कर सभी फूल चढ़ाने चाहिएं।

मोदक या बूंदी के लड्डूओं का भोग लगाएं।

 

 

Niyati Bhandari

Advertising