Vijayadashami: दशहरे पर किए गए प्रयोग कभी असफल नहीं होते, करें अचूक उपाय

Tuesday, Oct 24, 2023 - 07:21 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Dussehra 2023: भारतीय संस्कृति पुरातन काल से ही वीरता की पूजक रही है। हमारी संस्कृति त्यौहारों व पर्वों से ओत-प्रोत है। हर पर्व एवं त्यौहार का कोई न कोई आधार है, जिससे समाज को कुछ न कुछ शिक्षा एवं प्रेरणा अवश्य मिलती है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को 'विजया' कहते हैं, जो सभी कार्यों में सिद्धि प्रदान करती है। अत: इस दिन शुरू किया गया कोई भी कार्य निश्चित ही सिद्धि को प्रदान करने वाला है। सांसारिक परेशानियां दूर करने के लिए इस दिन किए गए प्रयोग कभी असफल नहीं होते, न किसी तरह की हानि होती है।


Dussehra Upay: विजय दशमी पर यात्रा अत्यंत श्रेयस्कर होती है। छोटी ही सही लेक‌‌िन इस द‌िन यात्रा अवश्य करें।
 
Vijaya Dashami Ke Upay: शमी पेड़ का पूजन कर उसके पत्‍ते त‌िजोरी में रखने से कभी धन की कमी नहीं होती।
 
Dussehra Ke Totke: दशहरे के द‌िन घट स्थापना वाला कलश कुछ समय के लिए स‌िर पर रखने से भगवती देवी का आशीष प्राप्त होता है।


Dussehra vijayadashami ke Upay Totke for getting wealth: वैभव, संपन्नता और सौभाग्य के ल‌िए स्वच्छ कपड़े को पानी में भ‌िगोकर अच्छे से निचोड़ कर मां के चरण पोछें फिर उस वस्‍त्र को अपने घर अथवा दुकान की त‌िजोरी में रखें।
 
धन का अभाव सदा के लिए समाप्त करने के लिए दस वर्ष से छोटी उम्र की कन्या को उसकी प्रिय वस्तु भेंट करें। फिर उसके हाथ से कुछ पैसे अथवा रूपए घर अथवा दुकान की त‌िजोरी में रखवाएं।


Vijaya Dashami Ke Din Ke Upay: मंदिर जाकर मां दुर्गा के चरणों में लगे सिंदूर का टीका करें, सुहागन महिलाएं अपनी मांग भी भरें। चुटकी भर स‌िंदूर घर लाकर रखें वैभव, सम्पन्नता और समृद्ध‌ि बनी रहती है।

Niyati Bhandari

Advertising