शुक्र-बुध ने बदला अपना घर, किसे उठाने पड़ेंगे Risk

Sunday, Jun 03, 2018 - 10:55 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें विडियो)



आलोच्य सप्ताह (6 जून से 12 जून तक) के दौरान दो सितारे- शुक्र तथा बुध अपना राशि परिवर्तन करते हैं। शुक्र मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि पर तथा बुध वृष राशि से निकल कर मिथुन राशि पर प्रवेश करता है। इनके अतिरिक्त बुध, सूर्य, शुक्र नक्षत्र पर अपनी स्थिति बदलते हैं, वक्री चल रहा प्लूटो भी पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के चतुर्थ चरण पर दाखिल होता है। इस तरह सप्ताह भर में जहां जोरदार उठा-पटक सम्भावित है, वहां मार्कीट रुख़ में दो बार बदलाव की आशा हो सकती है, इसलिए समझदारी तथा लिमिट में काम करने वाले अपने आपको रिस्क के ख़तरे से बचाए रख़ सकते हैं।

यूं तो सप्ताह के शुरू से तेजी रुख़ बना रहने की आशा है, तो भी इस तेजी रुख़ की निर्भरता पिछले सप्ताह में आमतौर पर तेजी बनी रहने पर ही होगी, इसलिए जरूरी है कि गत सप्ताह के मार्कीट रुख़ को ध्यान में रख़ कर ही काम का प्रोग्राम बनाया जाए। इस सप्ताह में 7, 9, 11 तथा 12 जून खास दिन- 11 जून के लिए किसी अच्छे समय पर लगे एक तरफे फल सकते हैं।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में शुरू सप्ताह में तेजी। जो मार्कीटें शनिवार को खुली रहेंगी, उनमें 9 जून को तेजी का उछाल आ सकता है। फिर 11 जून को बाजार एक तरफ चल सकता है। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में 11 जून को रेट टूट सकते हैं। शेयर मार्कीट में शुरू सप्ताह से कमीबेशी के बीच मज़बूती असर फिर 11 जून वाला असर 12 जून को बना रहेगा।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं में शुरू सप्ताह से तेजी रुख़ बने रहने की आशा है। 11 जून को भी यदि रेट जम्प कर दें तो फिर 12 जून को भी मज़बूती रुख़ बना रहेगा। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में शुरू सप्ताह से पिछला रुख़ बना रहेगा- 9 जून को तेजी का झटका आएगा। वरना 11 तारीख़ को बाजार झटका के साथ एक तरफ चल सकता है।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों, दालों इत्यादि में 7, 9, 11 जून खास दिन समझें। हाजिर मार्कीट में सप्ताह के प्रारम्भ में ग्राहकी का प्रैशर साफ दिखाई देगा, मगर आखिरी हिस्से में रुख डावांडोल-सा बनेगा, इसलिए दोनों तरह के व्यापारियों यानी कि लवालों तथा बिकवालों को संभल-संभाल कर काम करना चाहिए।  

ऐसे काम करोगे तो पछताओगे  (देखें Video)
 

Jyoti

Advertising