मैरिड लाइफ में आ रही परेशानियों को दूर करेगा रजनीगंधा, जानिए कैसे

Sunday, Aug 09, 2020 - 05:32 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मैरिड लाइफ में प्यार की कमी किसी से बर्दाश नही हो पाती, फिर चाहे कोई बात पुरुष की बात हो या महिला की। दांपत्य जीवन में दोनों को एक-दूसरे की आवश्यकता होती है। हिंदू धर्म की बात करें तो इसमें जो सात फेरों लिए जाते हैं वो भी कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा करते हैं कि महिला पुरुष बिना तथा पुरुष महिला बिना अधूरा है। अगर तो शादीशुदा जीवन में खुशियां हो तो फिर कोई समस्या नहीं होती है। मगर जब इसमें प्यार की जगह नफ़रत जगह ले लेती है तो लाइफ की खुशियां परेशानियों में बदल जाती हैं। ऐसे में बहुत से लोग इस सोच में अपनी पेरशानी को और बढ़ा लेते हैं कि ऐसे में क्या किया जाए।

क्योंकि कहा जाता है कई बार ऐसी परिस्थितियों में पति-पत्नी अपनी समझ खो बैठे, जिसके चलते इसका उपाय नहीं खोज पाते। तो चलिए आपको बताते वास्तु के उपाय जिनसे आपकी ये सम्स्या यानि मैरिड लाइफ में आ रही परेशानियां जड़ से खत्म हो सकती हैं। 

रजनीगंधा
कई तरह के फूल होते हैं, फूलों को हमेशा हर कोई प्रेम भरे भाव से देखता है। इसकी खुशबू से दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति महकता है। तो वहीं लोग फूलों का प्यार का इज़हार करने के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। मगर बहुुत कम लोग जानते हैं कि रजनीगंधा को प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर किसी के जीवन में शादी से जुड़ी प्रॉब्लमस को दूर करना हो तो इसका पौधा घर में लगाना चाहिए। जब इनमें फूल आने लगे तो कुछ फूलों को तोड़कर अपने कमरे में रख दें, इससे रिश्तों नें प्यार की सुगंध फैलती है। 

बता दें इसके अलावा आप अपने बेडरूम में मोगरे के फूलों को भी रख सकते हैं। मान्यता है इसकी महक से भी दंपत्ति के जीवन में पैदा हो रही कड़वाहट दूर होती है साथ ही साथ एक दूसरे के लिए प्यार बढ़ता है। 
 
बादाम
अक्सर आप ने लोगों को कहते सुना है कि बुद्धि को तेज़ करने के लिए लोग बादाम खाते हैं। मगर क्या आपको ये पता है कि बादाम खाने से प्यार में भी बढ़ोतरी हो सकती है। जी हां, वास्तु के अनुसार बादाम खाने से सेहत अच्छी होती, दिमाग तेज़ होता है बल्कि इससे रिश्ते भी प्रगाढ़ होते हैं। वास्तु शास्त्रियों की मानें जिस दंपत्ति के प्रेम जीवन में किसी कारण  कोई बाधा आ रही हो उसे शहद से भरी एक छोटी की कांच की शीशी में एक बादाम को डुबोकर अपने कमरे में रखना चाहिए। 

गुलाब
गुलाब के बारे में तो सब जानते हैं कि इसे देने से प्यार में बढ़ोतरी हो सकती है। वास्तु के अनुसार अगर दंपत्ति के जीवन में प्यार की कमी आ रही हो तो ऐसे में उन्हें अपने कमरे को गुलाब के फूलों से सजाना चाहिए। साथ ही साथ प्रत्येक शुक्रवारे के दिन गुलाब के फूलों से लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करना चाहिए तथा उन्हें गुलाब के फूल अर्पित करने चाहिए। 

 

Jyoti

Advertising