नींद न आने से हैं परेशान तो आज ही करें ये काम

Thursday, Mar 28, 2019 - 01:42 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
पूरे दिन के थकान मिटाने के लिए हर व्यक्ति चाहता है कि उसे रात में चैन की नींद आए, जिससे कि उसकी सारे दिन की थकान मिट सके। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति को नींद तो बहुत आती है पर वो किसी न किसी वजह से सो नहीं पाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिसे अपने सिर के पास रखने से नकरात्मक ऊर्जा फैलती है। जिससे कि कमरे में वास्तु दोष पैदा हो जाता है और यह दोष व्यक्ति को मानसिक परेशानी देता है। बेडरूम से वास्तु दोष को खत्म करने के लिए कुछ ऐसी चीज़ें हैं जोकि सिरहाने के पास नहीं होनी चाहिए। तो आइए जानते हैं उनके बारे में- 

वास्तु के अनुसार व्यक्ति को अपना पर्स अपने सिरहाने के पास नहीं रखना चाहिए और इसके साथ ही किसी भी तरह की दवाई भी अपने पास नहीं रखनी चाहिए।

सोते समय कभी भी पानी के पात्र को अपने सिर की तरफ रखकर न सोएं। इससे चन्द्रमा प्रभावित होता है और मनोरोग उत्पन्न होता है।

सोने से पहले अपने जूते बिस्तर के पास या सिरहाने के पास नहीं उतारने चाहिए। इससे नकरात्मक ऊर्जा फैलती है। 

कहते हैं कि किसी भी तरह की चाबी को अपने साथ लेकर नहीं सोना चाहिए। इससे चोरी का खतरा बढ़ता है। 

किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे मोबाइल या लैपटॉप को अपने पास नहीं रखना चाहिए। क्योंकि ये सारी चीज़ें राहु से संबंध रखती हैं।  

बेडरूम में बेड के सामने आईना नहीं लगाना चाहिए। कहते हैं इससे पति-पत्नि के बीच प्यार कम होता है। 

किसी तरह का तेल भी सिरहाने के पास नहीं होना चाहिए। इन्हें रखने पर व्यक्ति को अनेक प्रकार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
इस तरह दिया गया उधार पैसा बदल सकता है आपकी किस्मत

Lata

Advertising