रोटी परोसते समय आप भी कर बैठते हैं ये भूल तो हो सकते हैं कंगाल!

Saturday, Aug 06, 2022 - 01:36 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में जाने-अनजाने में ऐसी कई तरह की गलतियां कर बैठता है जिसका परिणाम उसके जीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर देता है। तो आखिर ऐसे में किया क्या जाए, इस संदर्भ के बारे में कोई नहीं जानता। अर्थात वो कौन सी गलतियां हैं जिन्हें करने से व्यक्ति को अपने जीवन में अचानक से बुरे प्रभाव मिलने लगते हैं। तो चलिए आप भी जानना चाहते हैं ति आपको बताते हैं ऐसी कुछ गलतियां, जिसे व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बारब-बार दोहराता है और बुरे फल पाता है। 

व्यक्ति जाने-अनजाने में कई गई छोटी-छोटी गलतियां व्यक्ति के जीवन में आर्थिक परेशानियां खड़ी कर देता है इन्हीं में से एक गलती है,  रोटी का परोसा जाना। जी हां, आपने सही सुना आप किस तरह से खाना परोसते हैं इस बात का भी आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। गलत तरीके से परोसे गए भोजन से घर में आर्थिक तंगी का तो वास होता ही है। साथ ही देवी लक्ष्मी भी रुष्ट हो जाती है और घर में गृह क्लेश बढ़ने लगता है। तो ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसी कौन सी गलतियां जो व्यक्ति को रोटी परोसते समय भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। तो आइए जानते हैं-

शास्त्रों के मुताबिक भूलकर भी भोजन कर रहे किसी भी व्यक्ति को थाली में एक साथ 3 रोटियां नहीं परोसनी चाहिए। ऐसा करना अशुभ होता है। थाली में एक साथ तीन रोटियां परोसने से कुंडली में मौजूद शुभ ग्रह अशुभ प्रभाव देने लगते हैं। जिस वजह से घर की सुख-समृद्धि चली जाती है और परिवार पर नकारात्मक ऊर्जा हावी होने लगती हैं। आप दो रोटियां एक साथ परोस सकते हैं लेकिन तीन रोटियां एक साथ कभी नहीं परोसनी चाहिए। और न ही कभी थाली में तीन रोटियां एक साथ होनी चाहिए।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

आपने अक्सर देखा होगा कि कई लोग भोजन कर रहे व्यक्ति को हाथ से रोटी परसोने लगने लगते हैं। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करना बेहद ही अशुभ माना गया है। हाथ में रोटी लेकर परोसना दरिद्रता को न्योता देना होता है। माना जाता है कि हाथ में रखकर रोटी देने से भोजन खिलाने का पुण्य भी खत्म हो जाता है, इसलिए गलती से भी ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए।. आप रोटी को हमेशा किसी थाली या प्लेट में रखकर ही परोसे। 

तो वही अक्सर देखा जाता है कि रोटियां बच जाने पर उसे बाद में खा लिया जाता है। अगर उन रोटियों को आप खुद खा रहे हैं तो कोई बात नहीं। लेकिन अगर कोई साधु-संत या मेहमान आपके घर आ जाए तो उन्हें भोजन में कभी भी बासी रोटियां नहीं परोसनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो भगवान नाराज हो जाते हैं, जिससे हंसते-खेलते घर को बर्बाद होने में देर नहीं लगती है। इसलिए ऐसी गलती कभी न करें।

रोटी का एक ऐसा असरदार उपाय, जिससे दूर होती है आर्थिक समस्या-
शास्त्रों के अनुसार यदि तमाम प्रयासों के बावजूद सफलता आपके हाथ नहीं लग रही है तो आप के लिए रोटी का यह उपाय वरदान साबित हो सकता है। काम में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए रोटी और चीनी को मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़े करके चीटियों के खाने के लिए उनके बिल के आस-पास डाल दें। इस उपाय से आपकी आर्थिक परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगेगी।और कामयाबी के रास्ते खुलने लगेंगे।
 

Jyoti

Advertising