Kundli Tv- पति-पत्नी के बीच बढ़ रही कड़वाहट को प्यार में बदल देंगे ये उपाय

Friday, Nov 16, 2018 - 04:55 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता बहुत ही नाज़ुक होता है। ये एक एेसा धागा होता है जो ज़रा सी गलतफहमी के चलते अगर टूट जाए तो प्यार भरे मज़बूत रिश्ते को भी बिखेर देता है। इसलिए कहा जाता है इस रिश्ते को बचाए रखने के लिए हर किसी को बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है। परंतु कई बार लोग समझ नहीं पाते कि एेसा क्यों होता है। एक दम से उनके रिश्ते में प्यार की जगह खट्टास पैदा होने लगती है। तो आपको बता दें इसकी वजह आपके घर में पैदा हो रहे दोष भी हो सकते हैं। क्योंकि इस रिश्ते को कई सावधानियां अपनानी होती हैं और ये पति-पत्नी की समझदारी पर ही निर्भर करता है कि वो किस हद तक जाकर अपने रिश्ते को बचा सकते हैं। मगर बहुत कोशिशों के बाद भी अगर किसी तरह की सफलता हासिल न हो तो ज़रूरी होता है कुछ ऐसे उपाय अपनाना जो आपके रिश्तों को टूटने से बचा सकें।

ज्योतिष के अनुसार कुंडली में अग्नि तत्व की मात्रा ज्यादा होने पर, शुक्र या बृहस्पति के कमज़ोर होने पर, मजबूत मंगल दोष होने पर, अष्टम भाव में पाप ग्रह होने पर, बेडरूम का रंग ठीक नहीं होने पर, ईशान कोण में गड़बड़ी होने पर और मूलांक 1, 4, 5 या 8 होने पर घर में मंगल दोष पैदा होते हैं।

उपाय-
कभी भी अपने घर में जंगली या हिंसक पशु-पक्षियों के चित्र न लगाएं।

बेडरूम में नुकीली चीजें या खाने की वस्तुएं न रखें।

पति-पत्नी को कभी भी अपने बेडरूम में देवी-देवताओं के चित्र नहीं लगाना चाहिए।

हमेशा घर में झाड़ू और चाकू को छिपाकर रखें। कहने का भाव है कि इन्हें हमेशा एेसी जगह रखें ताकि बाहर से आने वालों की इन पर नज़र न पड़े। 

इस बात का खास ध्यान रखें कि पति-पत्नी अपनी तस्वीर दक्षिणी दीवार पर न लगाएं।

ज्योतिष की मानें तो पति को शुक्र के वैदिक मंत्र का जाप करना चाहिए और पत्नी को बृहस्पति के मंत्र का जाप करना चाहिए।

बेडरूम में गुलाबी या सफ़ेद रंग का प्रयोग करें। बहते हुए जल का चित्र लगाना उत्तम होगा।

पति-पत्नी बेडरूम में अपनी तस्वीर पूर्व या उत्तर की दीवार पर लगाएं।

घर के आंगन के बीच में तुलसी का पौधा लगाएं।

पति-पत्नी अपने घर में शिव-पार्वती की संयुक्त पूजा करें। 
Perfect Marriage के लिए कुंडली में ये गुण मिलने चाहिए (VIDEO)

Jyoti

Advertising