ये वास्तु टिप्स दिला सकते हैं आपको मुश्किलों से छुटकारा

Wednesday, Apr 24, 2019 - 11:53 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
आज के समय में हर कोई किसी न किसी परेशानी का सामना कर रहा है। लेकिन ऐसा नहीं होता कि हर परिस्थिति वैसी की वैसी ही रहे, समय के साथ-साथ परिस्थितियां भी बदल जाती हैं और व्यक्ति का भाग्य चमक जाता है। ऐसे में घर के माहौल को सकरात्मक रखना बेहद जरूरी होता है। तो आज हम आपको वास्तु से जुड़े कुछ ऐसे उपाय के बारे में बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपने घर के माहौल को सकरात्मक रख सकते हैं।   

वास्तु के हिसाब से घर की हर दिशा का आपकी तरक्की में खास योगदान होता है इसलिए प्रत्येक दिशा का खास ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में हर दिशा को साफ-सुथरा रखना बेहद जरूरी होता है। 

घर में इन रंगों से पर्दे लगाने से आएगा पैसा I (VIDEO)

हर किसी के घर में मंदिर का स्थान बहुत पवित्र और विशेष होता है। वास्तु के हिसाब से माना गया है कि घर का मंदिर किसी अलग जगह पर हो तो ज्यादा अच्छा होता है और उस कमरे की दीवारों का रंग हल्का होना चाहिए। 

घर में कहां बनाना चाहिए मंदिर ? (VIDEO)

कहते हैं कि घर में रखी झाड़ू को कभी पैर नहीं लगाना चाहिए और न ही उसे पैर से इधर-उधर करना चाहिए। इसके अशुभ प्रभाव के कारण व्यक्ति दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है। 

ग्रह दोष को हटाने के लिए घर की दीवारों पर हरियाली वाले चित्र लगाने से मन प्रसन्न रहता है और घर में भी खुशी का माहौल बना रहता है। 

घर की पूर्व दिशा में एक मिट्टी के कलश में पानी भरकर रखें इससे घर दोष मुक्त होता है और सुख-समृद्धि बनी रहती है इस कलश का पानी हर सप्ताह बदलते रहें। 


घर में शांति बनाए रखने के लिए नवग्रह शांति पाठ करवाते रहना चाहिए। इससे घर में सकरात्मक ऊर्जा बनी रहती है।

आपके घर में भी उग रहा है पीपल तो हो जाएं सावधान ! (VIDEO)

घर की पूर्व दिशा में वास्तु पुरूष की मूर्ति, चांदी का सांप रखने पर अधिक फायदा मिलेगा और  परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है। 

Lata

Advertising