Kundli Tv- ये चिन्ह ला सकता है घर-कारोबार में तरक्की

Sunday, Jul 29, 2018 - 03:18 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

घर-परिवार या बिज़नेस से जुड़ी रोज़ अनेक परेशानियों का सामना व्यक्ति को करना पड़ता है। इसे दूर करने के लिए वह किसी न किसी उपाय को भी करता है। अपने कारोबार के बढ़ाने के लिए हर तरकीब को अपनाया जाता है। इसी बीच अगर देवों के देव महादेव की आरधना की जाए तो बहुत सी मुश्किलों को दूर कीया जा सकता है। भगवान शिव की महिमा अपरमपार है। आज आपको भगवान से जुड़ी कुछ चीज़ों के बारे में बताएंगे।

अपनी दुकान को नेगेटिविटी से दूर रखने के लिए दुकान या आफिस के मेन गेट पर लाल या सिंदूरी रंग से ‘ऊं’ का चिह्न बनाएं।

भगवान शिव को नीला रंग प्रिय है, तो रोज़ नीले रंग के फूल दुकान की उत्तर दिशा में रखें और इन्हें नियमित रुप से बदलते रहना चाहिए।

घर, दुकान या आफिस के गल्ले और तिजोरी में रूद्राक्ष रखने पर पैसों से जुड़ी कई समस्याएं दुर होती हैं। रूद्राक्ष को किसी कपड़े में बांधकर या फिर डिब्बी में भी रख सकते हैं। 

भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए नंदी पर बैठे हुए शिव जी की प्रतिमा को रखना बेहतर होता है। 

दुकान पर ग्राहक को बैठाने के लिए साफ-सुथरी जगह बनाएं और ख्याल रखें कि  उनके बैठने वाली जगह के ऊपर कोई बीम या सीढ़ी न हो।

एक कछुए की अंगूठी कैसे ला सकती है आपकी लाइफ में तेज़ी (देखें VIDEO)

Lata

Advertising