Vastu Tips: रसोई के ये दो बर्तन कर सकते हैं आपका सबसे बड़ा नुकसान, जानें कैसे बचाएं घर की खुशहाली

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 08:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र और ज्योतिष के अनुसार, घर की रसोई बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि यह अन्नपूर्णा और देवी लक्ष्मी का वास स्थान मानी जाती है। रसोई में रखी गई कुछ चीजें और उन्हें रखने का तरीका हमारे जीवन पर गहरा असर डालता है। खासकर दो ऐसे बर्तन हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि अगर उनके उपयोग और रखरखाव में सावधानी न बरती जाए तो राहु का दुष्प्रभाव बढ़ सकता है, जिसके कारण घर की बरकत रुक जाती है और मां लक्ष्मी दरवाजे से ही लौट जाती हैं।

PunjabKesari Vastu Tips

रसोई के वे दो बर्तन जिनमें छिपता है राहु

ज्योतिष और वास्तु के अनुसार, रसोई के दो बर्तन जिन्हें राहु ग्रह का प्रतिनिधि माना जाता है, वे हैं तवा और कढ़ाई। इन दोनों बर्तनों का इस्तेमाल लगभग हर दिन रोटी और अन्य खाद्य सामग्री पकाने के लिए होता है। ऐसा माना जाता है कि इन बर्तनों की साफ-सफाई और इन्हें रखने के तरीके का सीधा संबंध राहु के शुभ-अशुभ प्रभावों से होता है।

भूलकर भी न करें ये गलतियां
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख-शांति बनी रहे और आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े, तो तवा और कढ़ाई से जुड़ी इन गलतियों को करने से बचें:

तवा और कढ़ाई को उल्टा न रखें
यह सबसे बड़ी गलती मानी जाती है। तवा और कढ़ाई को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि इन्हें उल्टा रखने से घर में राहु दोष बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ऐसा करने से आर्थिक तंगी और परिवार के सदस्यों में मानसिक अशांति बढ़ सकती है।

PunjabKesari Vastu Tips

रात को झूठे या गंदे न छोड़ें
रात का खाना पकाने के बाद तवा और कढ़ाई को हमेशा अच्छी तरह से साफ करके रखना चाहिए। कभी भी इन बर्तनों को रात भर गंदा या जूठा नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से राहु का बुरा प्रभाव बढ़ता है, जिससे धन हानि और रोग होने की आशंका रहती है। खाना बनाने के बाद, तवे को हल्का गरम करके उस पर थोड़ा नमक छिड़कने से राहु-केतु का दुष्प्रभाव कम होता है।

इस्तेमाल के बाद गैस पर न छोड़ें
भोजन पकाने का काम पूरा होने के बाद, तवा और कढ़ाई को गैस स्टोव के ऊपर नहीं छोड़ना चाहिए। काम खत्म होने के बाद इन्हें गैस से उतारकर सही जगह पर रखना चाहिए। गैस पर खाली बर्तन छोड़ना भी अशुभ माना जाता है।

टूटे या चटके बर्तन का उपयोग न करें
रसोई में कभी भी टूटे हुए, चटके हुए या टेढ़े-मेढ़े बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। विशेषकर तवा और कढ़ाई यदि टूट-फूट गए हैं, तो उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए। टूटे हुए बर्तन राहु के अशुभ प्रभाव को और अधिक बढ़ाते हैं, जिससे रिश्तों में कड़वाहट और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं।

PunjabKesari Vastu Tips


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News