Vastu Tips: घर में लगाएं बस यह पौधा, दूर हो जाएंगी पति-पत्नी की दूरियां

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र भारतीय संस्कृति का एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है, जो हमारे जीवन की हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर असर डालता है। चाहे वह घर का निर्माण हो, कमरों की दिशा तय करनी हो, या फिर घर के वातावरण को सकारात्मक बनाए रखने की बात हो, वास्तु हर क्षेत्र में मार्गदर्शन करता है। विशेष रूप से वैवाहिक जीवन में सामंजस्य बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ बेहद आसान लेकिन प्रभावी उपाय बताए गए हैं। ऐसा ही एक उपाय है मोगरे का पौधा घर में लगाना और वह भी सही दिशा में।

PunjabKesari Vastu Tips

वास्तु शास्त्र में मोगरे का महत्व
वास्तु के अनुसार, मोगरे का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है और नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालता है। खासतौर पर दांपत्य जीवन में प्रेम, अपनापन और समझदारी बढ़ाने के लिए मोगरे का पौधा बेहद लाभकारी माना जाता है। अगर पति-पत्नी के बीच अनबन, संवादहीनता या भावनात्मक दूरी बढ़ रही हो, तो यह पौधा उन भावनात्मक दरारों को भरने में मदद करता है।

किस दिशा में लगाएं मोगरे का पौधा ?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर-पूर्व दिशा को सबसे शुभ दिशा माना गया है। इस दिशा को ईशान कोण कहा जाता है, जो आध्यात्मिकता, सकारात्मकता और मानसिक शांति से जुड़ी होती है। मोगरे का पौधा अगर इस दिशा में लगाया जाए, तो यह घर के वातावरण को शांत, सुगंधित और सौहार्दपूर्ण बनाता है। इसके अलावा, पूर्व दिशा में भी मोगरे का पौधा लगाना लाभकारी होता है क्योंकि यह दिशा सूर्य की ऊर्जा से जुड़ी है और नई शुरुआतों, ताजगी और आशा का प्रतीक है।

PunjabKesari Vastu Tips

मोगरे के पौधे से कैसे सुधरता है वैवाहिक जीवन ?

मोगरे की खुशबू मानसिक तनाव को दूर करती है। जब तनाव कम होगा तो संवाद बढ़ेगा और रिश्तों में गर्माहट आएगी।

मोगरे का पौधा लगाना और उसकी देखभाल करना अवचेतन रूप से रिश्ते को भी पोषित करता है।

मोगरे का पौधा घर की वायब्रेशन को शुद्ध करता है, जिससे नकारात्मक ऊर्जा बाहर होती है और रिश्तों में सहजता आती है।

इसकी खुशबू से अच्छी नींद आती है, जिससे मानसिक संतुलन बेहतर होता है और वैवाहिक तनाव अपने आप कम होने लगता है।

PunjabKesari Vastu Tips


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News