आपके भी बेडरूम में पड़ा है सोफा तो बदल लें उसकी दिशा वरना...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 02:37 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वास्तु शास्त्री बताते हैं कि घर का हर कोना इसके मुताबिक ही बनाना चाहिए। खासतौर पर बेडरूम को लेकर वास्तु में अधिक हिदायतें दी गई हैं। जो व्यक्ति वास्तु की बातों का पालन नहीं करता उसके जीवन में कई तरह की परेशानियां पैदा हो जाती हैं। इसलिए वास्तु शास्त्री बताते हैं कि मकान पूर्व या उत्तरमुखी होना चाहिए। तो वहीं बैठक रूम को पूर्वोत्तर दिशा अर्थात ईशान कोण में होना चाहिए।

अगर मकान पश्चिममुखी हो तो बैठक रूम को उत्तर-पश्चिम दिशा अर्थात वायव्य कोण में होना चाहिए और अगर मकान दक्षिणामुखी हो तो बैठक रूम को दक्षिण-पूर्व दिशा अर्थात आग्नेय कोण में होना चाहिए।

इसके अलावा बेडरूम से जुड़ी बातें जानते हैं, जिसमें बेडरूम में सोफासेट कहां रखा रखना चाहिए, बारे में जानकारी दी गई है-

अगर बेडरूम का दरवाजा पश्चिम में हो तो बैठक रूम के नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगाना चाहिए।

बेडरूम में दरवाजा उत्तर में हो तो नैऋत्य, दक्षिण या पश्‍चिम में सोफा सेट लगा सकते हैं।

अगर घर पूर्व मुखी हो तो ऐसी स्थिति में भी उपरोक्त दिशाओं में सोफा सेट लगाया जा सकता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार बैठक रूम में उत्तर और ईशान दिशा को छोड़कर कहीं भी सोफा सेट लगाया दा सकता है।

बैठक रूम में ऐसे बैठे परिवार का मुखिया:
वास्तु के अनुसार घर के मुखिया को बैठक रूप में बैठते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसका मुख द्वा की ओर होना चाहिए। अगर ऐसा न हो तो माना जाता है कि मेहमान घर के मुखिया पर हावी होने लगता है, बल्कि इस कारण मेहमान किसी बात को लेकर विवाद होने के आसार बन जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News