Daily routine में रखें इन बातों का ध्यान, हरा-भरा रहेगा आपका घर-परिवार

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2023 - 10:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Vastu for daily routine by Experts: बैंक की किताब, चैकबुक अथवा अन्य धन संबंधी पेपर आप श्री यंत्र अथवा कुबेर यंत्र के पास रखा करें।  इसी प्रकार बैंक में पैसा जमा करते समय लक्ष्मी जी का कोई मंत्र मन ही मन जपते रहें।

घर के बाहर जब भी किसी प्राप्ति के उद्देश्य से अथवा धन संबंधी किसी कार्य को निकलें तो निर्जल, निराहार मुंह न निकलें। कुछ न कुछ खा अवश्य लें। निकलने से पूर्व यदि मीठा दही खाकर निकलें तो वह अति उत्तम है।

PunjabKesari  Vastu Tips for Home

किसी दरिद्र अथवा असहाय व्यक्ति की नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर सकते हैं तो कर दें उसका तिरस्कार अथवा उपहास कदापि न करें।

घर की दीवारों, फर्श आदि में बच्चों को पैंसिल, चॉक, कोयले आदि से लकीरें न बनाने दें, इससे ऋण बढ़ता है।

घर से काम पर निकलते समय थोड़ा सा मीठा दही खाकर निकलें।

लक्ष्मी मां का एक रूप अन्न भी है। कुछ लोग क्रोध आने पर भोजन की थाली फैंक देते हैं। इस तरह की आदत नुक्सानदायक है।

PunjabKesari  Vastu Tips for Home

घर खाली हाथ कभी न लौटें। बाजार से बिना क्रय की हुई कोई भी वस्तु घर लाने का नियम अवश्य बना लें, भले ही वह राह में पड़ा हुआ बेकार कागज का टुकड़ा या कोई सिक्का क्यों न हो अथवा ऐसा ही कुछ अन्य।

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय घर में बच्चे और बीमार के अतिरिक्त अन्य कोई न सोया करें। इसी प्रकार प्रात: और सायंकाल जहां तक संभव हो घर का प्रत्येक सदस्य प्रसन्नचित रहे।

हीरा रत्न यदि रास आ जाए तो अतुलित वैभव देता है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari  Vastu Tips for Home

यह धारणा मन में स्थिर कर लें कि प्रारब्ध के अतिरिक्त वर्तमान जीवन में किए गए सत्कर्म भी धन संबंधी विषयों में आशानुकूल परिणाम देते हैं।

प्रत्येक क्षेत्र में पवित्रता और सात्विकता को महत्व देना आवश्यक है।

तवे पर रोटी सेंकने के पूर्व दूध के छींटे मारना शुभ है।

पहली रोटी गौ माता के लिए निकालें।

मकान में 3 दरवाजे एक ही रेखा में न हों।

PunjabKesari  Vastu Tips for Home

सूखे फूल घर में नहीं रखें।

संत-महात्माओं के चित्र आशीर्वाद देते हुए बैठक में लगाएं।

घर में सप्ताह में एक बार गुग्गल का धुआं करना शुभ होता है।

गेहूं में नागकेशर के 2 दाने तथा तुलसी की 11 पत्तियां डालकर पिसाया जाना शुभ है।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News