Bathroom में करें इस रंग की बाल्टी का प्रयोग और फिर देंखे कमाल

Tuesday, Jan 12, 2021 - 03:59 PM (IST)

वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक कुछ खास रंग होते हैं जिनके होने से जीवन में काफी प्रभाव पड़ता है। कुछ रंग हमारे लिए लकी भी होते हैं जिनका इस्तेमाल करने से हमारी जिंदगी में अच्छे बदलाब होने लगते हैं। ऐसा ही एक रंग है नीला। वास्तु शास्त्र के अनुसार ये रंग व्‍यक्ति की लाइफ को काफी हद तक प्रभावित करता है। ये अत्‍यंत प्रभावशाली रंग माना जाता है। ये आपकी लाईफ में आने वाली परेशानियों से आपको दूर रखता है। यही वजह है वास्तुशास्त्री भी नीले रंग के प्रयोग की सलाह देते हैं। वास्तु शास्त्र की मानें तो घर का बाथरूम सबसे ज्यादा वास्तु दोष पैदा करता है। ऐसे में अगर बाथरूम में नीले रंग की बाल्‍टी रखी जाए तो ये आपकी किस्‍मत बदल देती है।

वास्‍तु शास्‍त्र में नीला रंग बहुत ही शुभ माना जाता है। इसके मुताबिक हमारे घर के बाथरूम में कई तरह की ऊर्जा होती हैं जो जीवन पर शुभ-अशुभ दोनों तरह के प्रभाव डालती है। इसके अशुभ प्रभावों को खत्‍म करने के लिए नीले रंग की बाल्‍टी रखनी चाहिए। ऐसा करने से घर में सुख-शांति आती है।

इसके अलावा आपको बता दें बाथरूम में रखी बाल्‍टी को कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए। वास्‍तु के मुताबिक बाल्‍टी में हमेशा पानी रखना चाहिए। चाहे आधी बाल्‍टी ही क्‍यों न भरें लेकिन पानी जरूर भरें।. ऐसा करने से घर में धन का आगमन बना रहता है।

वास्‍तु शास्‍त्र कहता है नीला रंग शनि और राहु के अशुभ प्रभावो से भी राहत दिलाता है। अगर कोई व्‍यक्ति शनि और राहु के दोषों से परेशान हो तो उसे नीले रंग का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए। खासतौर पर बाथरूम में नीले रंग की बाल्‍टी,मग का इस्‍तेमाल राहू और शनि के अशुभ प्रभाव से बचाता है। इसके साथ ही आपको बता दें आप नीले रंग का रुमाल भी साथ रख सकते हैं। ये राहु ये जीवन में आ रहीं समस्‍याओं को दूर करने में सहायक होता है।

Lata

Advertising