इन उपायों को करने से बिना तोड़-फोड़ से दूर होगा वास्तुदोष, परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

Friday, May 26, 2017 - 01:22 PM (IST)

कई बार अधिक मेहनत करने से घर में धन नहीं टिकता, जिसके कारण पारिवारिक सदस्यों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त घर में हर समय क्लेश रहता है तो इसका कारण वास्तु भी हो सकता है। यहां वास्तु के कुछ उपाय बताए गए हैं जिनको करने से न सिर्फ वास्तुदोष दूर होता है बल्कि कई परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है। 

सीढ़ी के नीचे बैठकर कोई भी कार्य न करें।

किसी भी द्वार पर अवरोध नहीं होना चाहिए। 

कोर्ट केस की फाइल मंदिर में रखने से मुकद्दमा जीतने में सहायता होती है।

स्वर्गवासी वृद्धों की तस्वीर हमेशा दक्षिण दिशा में ही लगानी चाहिए। घर में घड़ी के सैल पर विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उसके धीरे होने से घड़ी भी धीरे चलेगी तो गृहस्वामी का भाग्य भी धीमे चलेगा।

किसी भी भवन का तीन राहों पर होना अशुभ होता है। इस दोष के लिए चारों दीवारों पर दर्पण होना चाहिए।

घर के मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल, दुर्गा यंत्र त्रिशक्ति अंदर व बाहर की ओर गणपति अथवा दक्षिण मुखी द्वार पर हनुमान जी की तस्वीर अथवा भैरव यंत्र लगाकर लाभ लिया जा सकता है।

Advertising