Vasant Panchami 2020: इस दिन भूलकर भी न करें ये काम

Monday, Jan 27, 2020 - 10:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म में हर एक पर्व को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। वैसे ही इस साल वसंत पंचमी का त्योहार 29 जनवरी को मनाया जाएगा। कहते हैं कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा का दिन होता है। जो बच्चे पढ़ाई में कमजोर होते हैं, उन्हें इस खास दिन पर मां सरस्वती की आराधना जरूर करनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि जो बच्चे ऐसे करते हैं उनका ध्यान पढ़ाई की ओर बनना शुरू हो जाता है। इसके साथ ही माना जाता है कि इस दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। बता दें कि इस दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है, वरना मात सरस्वती नाराज़ हो सकती हैं। 

कहते हैं कि वसंत पंचमी के दिन बिना स्नान किए भोजन नहीं करना चाहिए और न ही पूजा किए बिना खाना बनाना चाहिए। 
 Follow us on Twitter
इस दिन रंग-बिरंगे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। बल्कि पीले वस्त्रों को ही तरजीह देनी चाहिए। 
 
शास्त्रों के अनुसार वसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधे नहीं काटने चाहिए।
 
इस दिन किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा और न ही किसी को अपशब्द बोलने चाहिए। 

वसंत पंचमी के दिन मांस-मदिरा के सेवन से दूर रहें और ब्रह्मचर्य का पालन करना बेहत जरूरी है। 
Follow us on Instagram
स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा के साथ-साथ घरों में भी यह पूजा जरूर करें। 

Lata

Advertising