Varalakshmi Vrat 2025: वरलक्ष्मी व्रत के दिन करें ये उपाय, मिलेगा धन, वैभव और शांति वरदान
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 02:22 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Varalakshmi Vrat 2025: हिंदू धर्म में हर शुक्रवार को धन की देवी कही जाने वाली मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार, वरलक्ष्मी व्रत हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की आखिरी शुक्रवार को मनाया जाता है। यह व्रत विशेष रूप से महिलाओं द्वारा संपन्न किया जाता है और इसका उद्देश्य मां लक्ष्मी से धन, समृद्धि और सुख-शांति की प्राप्ति करना होता है। इस बार वरलक्ष्मी का व्रत 08 अगसत को रखा जाएगा। माना जता है कि इस दिन सच्चे मन से मां लक्ष्मी की पूजा करने से और कुछ खास उपाय करने से धन संबंधी रुकावटें दूर होती हैं। साथ ही मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है। तो आइए जानते हैं वरलक्ष्मी के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में-
वरलक्ष्मी व्रत के दिन करें ये उपाय
श्रीयंत्र की स्थापना करें
वरलक्ष्मी व्रत के दिन घर में श्रीयंत्र की स्थापना करना बहुत शुभ माना जाता है। इसे लाल कपड़े पर रखकर पूजन करें और नियमित दीपक जलाएं। माना जाता है इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बनी रहता है और धन से जुड़ी रुकावटें दूर होती है।
कमलगट्टे की माला से जप करें
मां लक्ष्मी को कमल अत्यंत प्रिय है। वरलक्ष्मी व्रत के दिन कमलगट्टे की माला से मां लक्ष्मी के मंत्रों का 108 बार जप करें। ऐसा करने से घर-परिवार में मधुरता बनी रहती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
सात अनाजों का दान करें
वरलक्ष्मी व्रत के दिन सात प्रकार के अनाज का दान करना चाहिए। माना जाता है कि इस उपाय को करने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और घर में अन्न-धन की वृद्धि होती है।
सुहागिनों को सौभाग्य सामग्री दें
वरलक्ष्मी व्रत के दिन सुहागिन महिलाओं को कुमकुम, चूड़ी, सिंदूर, बिंदी, मेहंदी आदि भेंट करें। इस उपाय को करने से घर में सौभाग्य और सुख-शांति का वास होता है।