Vaishno devi yatra: बैटरी कार व हेलीकॉप्टर सेवा का श्रद्धालु ले रहे लाभ

Saturday, Oct 01, 2022 - 09:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): नवरात्रों के दौरान दर्शनों को आए श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड द्वारा चलाई जा रही बैटरी कार सेवा व हेलीकॉप्टर सेवा का भी लाभ लेते नजर आ रहे हैं। हालांकि त्रिकुटा पर्वत पर धुंध होने के चलते हेलीकॉप्टर सेवा इन दिनों रुक-रुक कर चल रही है पर श्रद्धालु घंटों मौसम साफ होने का इंतजार कटड़ा के सेरली हेलीपैड पर करते नजर आए। मौसम साफ होने के बाद उन्होंने हेलीकॉप्टर के माध्यम से अपनी उड़ान भरी।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

वही अर्धकुंवारी और भवन स्थित मनोकामना बैटरी कार बुकिंग पॉइंट पर श्रद्धालु कतारों में खड़े होकर बैटरी कार की टिकट हेतु इंतजार करते नजर आए।

हालांकि पहले से बुकिंग फुल व क्षमता कम होने के चलते कुछ श्रद्धालुओं को टिकट न मिलने के कारण निराशा ही हाथ लगी पर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह बरकरार ही दिखा।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com

Niyati Bhandari

Advertising