Vaishno devi yatra: श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोली जाएगी पुरानी वैष्णो देवी गुफा

Friday, Jan 14, 2022 - 09:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): माता वैष्णो देवी भवन पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष पुरानी गुफा को श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला जाएगा। यह फैसला श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया जा रहा है। हालांकि शुक्रवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पुरानी गुफा के समक्ष बोर्ड प्रशासन द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी, पर श्रद्धालुओं को गुफा से दर्शनों की अनुमति नहीं होगी।  

सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड रमेश कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा भक्तों को पुरानी गुफा के दर्शनों की अनुमति नहीं दी जाएगी। आपको बता दें कि जनवरी माह में यात्रा में गिरावट के चलते वैष्णो देवी भवन पर श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा पुरानी गुफा के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं परंतु जैसे ही यात्रा का आंकड़ा 10,000 से अधिक होता है, तो श्रद्धालुओं को पुरानी गुफा के दर्शनों की अनुमति न देकर नई गुफा से ही दर्शन का मौका दिया जाता है। 

Niyati Bhandari

Advertising