16 अगस्त से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा, 5 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन कर सकेंगे दर्शन

Wednesday, Aug 12, 2020 - 10:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जम्मू (सतीश): जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी सहित सभी धार्मिक स्थलों को 16 अगस्त को खोलने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। इस संबंध में आज एस.ओ.पी. जारी किए। चरारे शरीफ, हजरतबल, वैष्णो देवी जी, नंगाली साहिब, शाहदरा शरीफ, शिव खोड़ी आदि में जम्मू कश्मीर और देश भर से श्रद्धालु आएंगे, ऐसे में विशेष प्रबंध करने होंगे। 

मां वैष्णो देवी में 30 सितम्बर तक 5 हजार श्रद्धालु प्रति दिन मां के दर्शन कर सकेंगे। पंजीकरण केवल ऑनलाइन होगा। बाहरी श्रद्धालुओं का कोविड-19 टैस्ट अनिवार्य है। भवन में 600 से अधिक व्यक्ति जमा नहीं होंगे। भवन में रात्रि विश्राम नहीं होगा और न ही कम्बल इत्यादि भवन में मिलेंगे।

Niyati Bhandari

Advertising