Vaishno Devi gufa: प्रसिद्ध गायक मीका सिंह ने अटका आरती के दौरान भजन गा कर लगाई हाजरी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2023 - 07:27 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर सोमवार की सुबह वैष्णो देवी भवन पर हुई अटका आरती के दौरान प्रसिद्ध गायक मीका सिंह ने दोबारा से भेंट गाते हुए अपनी हाजिरी लगाई। इस दौरान अटका स्थल पर बैठे भक्त ताली बजाते हुए मीका सिंह के भजनों पर झूमते नजर आए।
जैसे ही मीका सिंह ने आरती के दौरान 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया शेरावालिए " की प्रस्तुति दी तो पंडाल सहित भवन परिसर में मौजूद भक्त झूमते हुए नजर आए। वही मीका सिंह की दूसरी भेंट मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी भी भक्तों को काफी पसंद आई।
आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा वैष्णो देवी भवन पर हर वर्ष की तरह नवरात्रों के दौरान होने वाली अटका आरती में प्रसिद्ध गायकों की प्रस्तुतियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन सुबह-शाम प्रसिद्ध गायक आकर अपनी अपनी भेंटों की प्रस्तुति दे रहे हैं। बढ़ रही ठंड के बीच श्रद्धालुओं को अटका स्थल पर गर्म कपड़े पहनते हुए ही बैठना पड़ रहा है।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com
