Vaishno Devi: 3 दिनों में 15 हजार श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी

Wednesday, Oct 21, 2020 - 04:24 PM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर वैष्णो देवी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु नमन के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे वैष्णो देवी भवन सहित यात्रा मार्ग पर मां भगवती के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।

मंगलवार को भी देर शाम तक 3 हजार श्रद्धालुओं ने बाण गंगा प्रवेश द्वार से औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि देर शाम तक यह आंकड़ा और बढ़ेगा। यात्रा में इजाफे को देखते हुए बोर्ड प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव इंतजाम कर रहा है। वहीं वैष्णो देवी भवन से श्रद्धालु भवन, भैरों घाटी, रोप-वे सेवा, बैटरी कार सेवा सहित हैलीकॉप्टर सेवा का आनंद उठा रहे हैं।

इससे पहले नवरात्रों के उपलक्ष्य पर पहले तीन नवरात्रों में करीब 15 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के समक्ष नतमस्तक हो चुके हैं। यात्रा में इस बढ़ौतरी के चलते उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में अधिक संख्या में श्रद्धालु नमन के लिए वैष्णो देवी भवन पर पहुंचेंगे।

Niyati Bhandari

Advertising