Vaishakh mahina 2020: इस विधि से करें स्नान, मिलेगा तन और धन का सुख

Thursday, Apr 09, 2020 - 07:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
Vaishakh month:
आज 9 अप्रैल, बृहस्पतिवार से वैशाख मास का प्रारंभ हो रहा है। भारतीय काल गणना के अनुसार वैशाख हिन्दू वर्ष का दूसरा माह है। वैशाख मास में पवित्र सरिताओं में मुख्यतः नर्मदा व क्षिप्रा नदी में प्रातः काल में स्नान करने का शास्त्रों में विधान है। पद्म पुराण के अनुसार वैशाख मास में प्रात: स्नान करने पर अश्वमेध यज्ञ के समान फल मिलता है। वैशाख में ही भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। वैशाख माह में दुर्गा के अपराजिता स्वरूप को कपूर व जटामासी से सुवासित जल से स्नान कराने का विधान है।

वैशाख मास में ही ब्रह्मदेव ने तिलों का निर्माण किया था। अतः इस माह में तिलों से युक्त जल से स्नान करके अग्नि में तिलों की आहुति देकर मधु व तिलों से भरा पात्र दान में दिया जाता है। यह मास परमेश्वर शिव व आद्या शक्ति को समर्पित है। वैशाख में अवंतिका अर्थात उज्जैन महाकालेश्वर वास का विशेष पुण्य कहा गया है। इस माह में कल्पवास, नित्य क्षिप्रा स्नान, शिव उपासना, स्वाध्याय, उपवास आदि के संकल्प के साथ तीर्थवास का महत्त्व है।

जो व्यक्ति बैशाख मास में नर्मदा या शिप्रा नदी के तट पर वास करता है, वह स्वत: शिवरूप हो जाता है।

ऐसा भी कहा जाता है की इस विधि से स्नान करने वाला व्यक्ति मनचाहा तन, मन और धन का सुख प्राप्त करता है।

 

 

Niyati Bhandari

Advertising