वैकुंठ चतुर्दशी पर जरूर जाप करें ये सरल मंत्र

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 04:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
वैकुंठ चतुर्दशी का पर्व कल यानि कि 10 नवंबर को मनाया जा रहा है। ये दिन हिंदू धर्म में बहुत ही खास होता है। इस दिन भगवान विष्णु व महादेव का पूजन किया जाता है। वैसे तो हर इंसान को हर पल भगवान को याद करते रहना चाहिए, लेकिन कुछ खास मौके पर उनके नाम व उनसे जुड़े मंत्रों का जाप भी जरूर करना चाहिए। भगवान विष्णु का स्वरूप शांत और आनंदमयी है तथा वे जगत का पालन करने वाले देवता हैं। इसलिए शास्त्रों के अनुसार कार्तिक मास में भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना विशेष फलदायी रहता है। आज हम आपको इस खास दिन से जुड़े कुछ मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं। 
PunjabKesari, Vaikuntha Chaturdashi
आइए जानें भगवान श्री‍हरि विष्‍णु के चमत्कारिक मंत्र
ॐ हूं विष्णवे नम:
ॐ विष्णवे नम:
ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे। हे नाथ नारायण वासुदेवाय।।
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।
PunjabKesari, Vaikuntha Chaturdashi
बता दें कि इन प्रभावशाली मंत्रों का जाप करने से भगवान विष्णु बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। अगर किसी कारण से कोई व्यक्ति इन मंत्रों का जाप न कर सके तो इससे भी सरल मंत्र हम आपको बताने जा रहे हैं। 
PunjabKesari, Vaikuntha Chaturdashi
सरल मंत्र
ॐ अं वासुदेवाय नम:
ॐ आं संकर्षणाय नम:
ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:
ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:
ॐ नारायणाय नम:।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Related News