Unique festivals celebrated in India: भारत के अनोखे त्यौहार, कम ही लोगों को है इनकी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 03:17 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Unusual Indian Festivals: आज हम आपको भारत के उन त्यौहारों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें बड़े ही अनोखे तरीके से मनाया जाता है। इन त्यौहारों को मनाने के दौरान कुछ ऐसी चीजें की जाती हैं, जो सिर्फ भारत के इन त्यौहारों में ही देखने को मिल सकती हैं।

Unusual Indian Festivals
Bhagoria Festival - Khargone and Jhabua, Madhya Pradesh भगोरिया महोत्सव - खरगोन और झाबुआ, मध्य प्रदेश
ये एक तरह का विवाह मेला है, जिसे बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाता है, जहां युवा अपने साथी का चयन करते हैं, जिन्हें बाद में समाज द्वारा स्वीकार किया जाता है। इस तरह वे पति और पत्नी कहलाते हैं।

Unusual Indian Festivals
Thaipusam, Tamil Nadu थाइपूसम, तमिलनाडु
भगवान मुरुगा के भक्त अपने होठों को भाले से छेदते हैं, धारदार धातु की वस्तुओं से मुंह (गाल) छिदवाते हैं और अपनी त्वचा को जंजीरों से जकड़ लेते हैं। देवता को सम्मान देने के लिए वे रथ को जंजीरों से खींचने की कोशिश करते हैं।

PunjabKesari Unusual Indian Festivals

Puli Kali, Kerala पुली कली, केरल
इस त्यौहार में बाघों के शिकार के विषय को दिखाया जाता है। यहां कलाकार शिकारियों की वेशभूषा में तैयार होते हैं। उनके चेहरे को बाघों की तरह पीले और काले रंग में रंगा जाता है। वे साथ में नृत्य करते हैं और ढोल की थाप के साथ जंगली जानवरों के रूप में अभिनय करते हैं।

PunjabKesari Unusual Indian Festivals
Thimithi, Tamil Nadu थिमिथी, तमिलनाडु
द्रौपदी को याद करते हुए, उपासक अपनी देवी का सम्मान करने के लिए जलते कोयले पर नंगे पैर चलते हैं, जो इसे भारत के असामान्य त्यौहारों में से एक बनाता है।

Unusual Indian Festivals
Animal marriages in many parts of India भारत के कई हिस्सों में पशु विवाह
यह भी भारत का असामान्य त्यौहार है और इसे भारत के कई गांवों में वर्षा देवता को प्रसन्न करने के लिए मनाया जाता है। यह अनुष्ठान मेघालय, असम और कर्नाटक के ज्यादातर गांवों में किया जाता है जहां आप कुत्तों, गधों और मेंढकों की शादी देख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News