Twitching of Eyes: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानें, आंखों का फड़कना देता है किस बात का संकेत

Tuesday, Jan 16, 2024 - 07:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Twitching of Eyes: ज्योतिष शास्त्र में ऐसी बहुत से बातें लिखी हैं जिनका सीधा संपर्क हमारे जीवन से होता है। देखा जाए तो आंखों का फड़कना बहुत ही आम सी बात है। घर के बड़े-बुजुर्गों के अनुसार आंखों का फड़कना बहुत से शुभ या अशुभ संकेत लेकर आता है। काई बार कुछ लोग आंख फड़कने पर घबराने लग जाते हैं कि हमारे साथ अनहोनी न हो जाए। लेकिन सामुद्रिक शास्त्र कहता है की जरुरी नहीं इसके अशुभ फल ही मिले कई बार इसके बहुत से शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में जानेंगे कि कौन सी आंख फड़कने से कौन से संकेत मिलते हैं। इससे पहले जानते हैं क्यों फड़कती हैं आंख।

Why do eyes twitch आखिर क्यों फड़कती है आंख
ज्योतिष के अनुसार देखा जाए तो आंख का फड़कना जीवन के लिए शुभ या अशुभ संकेत देता है। वहीं विज्ञान के अनुसार बात की जाए तो नींद न पूरी होने के कारण भी आंख फड़कने लगती है।

What does eye twitching say क्या कहता है आंख का फड़कना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिलाओं की बाई फड़कना बेहद ही शुभ माना जाता है। वहीं दूसरी तरफ अगर दाईं आंख फड़कती है तो समझ जाए कुछ अपशगुन होने की सम्भावना है।

बात करें पुरूषों की तो बाईं आंख फड़कना मतलब अशुभ संकेत और दाई आंख फड़कने का मतलब शुभ संकेत मिलेगा।

What happens when the right eye twitches दाईं आंख फड़कने पर क्या होता है
अगर किसी पुरुष की दाई आंख फड़कती है तो इसका अर्थ है जल्द ही आपका कोई अधूरा सपना सच होने वाला है। खुशियां आपके द्वार आएंगी। दूसरी तरफ अगर बाईं आंख फड़के तो अचानक से आपके जीवन में परेशानियों का पहाड़ टूट सकता है। इसलिए पहले से ही सावधान हो जाएं।

Meaning of left eye twitching in women स्त्रियों में बाईं आंख फड़कने का मतलब
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बाईं आंख फड़कने का अर्थ है कि जल्द ही आपके जीवन में खुशियों का आगमन होने वाला है। आपका जीवन सुख-शांति से बीतेगा। अगर दाई आंख फड़कती है तो पहले से ही सावधान हो जाएं सेहत खराब होने की सम्भावना है।

Meaning of both eyes blinking simultaneously दोनों आंख एक साथ फड़कने का मतलब
कई बार ऐसा होता है दोनों आंख एक साथ फड़कने लगती है। जिस वजह से कुछ लोग परेशान हो जाते हैं। बता दें कि अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो समझ जाएं जल्द ही किसी रिश्तेदार से मुलाकात होने वाली है। एक संकेत पुरुष और महिला दोनों के लिए ही समान है।


 

Prachi Sharma

Advertising