Tuesday Special: संकटमोचन को इस तरह चढ़ाएं पान, बिगड़ा हुआ हर काम होगा चुटकियों में पूरा

Tuesday, Sep 05, 2023 - 07:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Offer paan to Bajrangbali: मंगलवार के दिन हनुमान जी से जुड़े उपाय करने से संकटमोचन भक्तों की डूबती नैया पार लगा देते हैं। जो व्यक्ति सच्चे मन से उनकी सेवा करता है, अंजनी पुत्र बुरे समय में उसको कभी भी अकेला नहीं छोड़ते। छोटे-छोटे उपाय करके उनको बहुत ही शीघ्र खुश किया जा सकता है। अगर आप भी जल्द से जल्द संकटमोचन का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन इन पान के पत्तों का उपाय जरूर करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पान के पत्तों के ये उपाय करने से नौकरी से लेकर कर्ज तक हर तरह की समस्या से छुटकारा मिलता है।

Offer paan to Hanuman ji in this way हनुमान जी को इस तरह चढ़ाएं पान
मंगलवार के दिन संकटमोचन को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चोला चढ़ाना चाहिए। इसके पश्चात 5 पान के पत्ते और 5 पीपल के पत्ते की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करें। इस उपाय को करने से नौकरी और व्यापार में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

आर्थिक तंगी से परेशान जातक मंगलवार के दिन ताजा पान के पत्ते अंजनी पुत्र के चरणों में अर्पित करें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें और उस पत्ते को घर की तिजोरी में रख दें। कहते हैं ऐसा करने से घर में पैसे का फ्लो बना रहता है।

घर या व्यापार में अगर वास्तु दोष का सामना करना पड़ रहा है तो प्रतिदिन हल्दी से मिले हुए जल का, पान के पत्ते के साथ छिड़काव करें। इस उपाय को करने से घर की सारी बुरी शक्तियां भाग जाती हैं।

कारोबार में बहुत मेहनत करने के बावजूद भी घाटा देखने को मिल रहा है तो आज के दिन 5 पान के पत्ते की माला बनाकर दुकान या व्यापार वाली जगह पर पूर्व दिशा में टांग दें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ये माला हर मंगलवार को बदलें और पुरानी माला बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।

आज के दिन बजरंगबली को मीठा पान चढ़ाने से जीवन में भी मिठास बनी रहती है।

कुंडली में मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए पान के बीड़े के साथ हनुमान जी की पूजा करें। इसी के साथ बजरंग बाण का पाठ करना न भूलें।

Niyati Bhandari

Advertising