आप का राशिफल - 15 दिसंबर, 2019

Sunday, Dec 15, 2019 - 09:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 15 दिसम्बर 2019, रविवार विक्रमी सम्वत् 2076, मार्गशीर्ष प्रविष्टे 30, राष्ट्रीय शक संवत् 1941, दिनांक 24 (मार्गशीर्ष), हिजरी साल 1441, महीना रबि उल्सानी, तारीख 17, सूर्योदय प्रात: 7.23 बजे, सूर्यास्त सायं 5.22 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र पुष्य (15-16 मध्य रात 4.01 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र आश्लेषा, योग ब्रह्म (प्रात: 7.24 तक) तथा तदोपरांत योग ऐन्द्रु, चंद्रमा कर्क राशि पर (पूरा दिन-रात), 15-16 मध्य रात 4.01 के उपरांत जन्मे बच्चे को आश्लेषा नक्षत्र की पूजा लगेगी। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए क्ल्कि करें यहां।

दिशा शूल- पश्चिम एवं नैर्ऋत्य दिशा के लिए
राहू काल- सायं 4:30 से 6:00 बजे तक।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: श्री गणेश चतुर्थी व्रत, सरदार पटेल तथा श्री अरबिन्दु घोष की पुण्यतिथि।

यहां जानें हिंदू धर्म ग्रंथों में बताए गए गणपति बप्पा के कुछ का उपाय जिन्हें करने से आप को मिल सकती है गणपति की कृपा-

गणेश उत्सव के दौरान रोज़ाना विघ्नहर्ता का अभिषेक शुद्ध जल से अभिषेक करें। साथ ही गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ करें।

इसके अलावा संभव हो तो गणेश चतुर्थी पर घर में गणेश यंत्र की स्थापना भी करें। ऐसी मान्यता है कि इससे घर में किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति प्रवेश नहीं कर पाती।

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन व पूरे गणेश उत्सव के दौरान हाथी हरा चारा खिलाने से सभी तरह की परेशानियों को दूर होती हैं।

गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का ध्यान करते हुए उन्हें घी और गुड़ का भोग लगाकर बाद में उसे किसी गाय को खिला दें। कहा जाता है ऐसा करने से धन संबंधी समस्याएं खत्म हो जाती हैं।

Jyoti

Advertising