आज का पंचांग:18 मार्च, 2018 रविवार चैत्र शुक्ल तिथि प्रतिपदा

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 07:35 AM (IST)

18 मार्च, 2018 रविवार चैत्र शुक्ल तिथि प्रतिपदा (सायं 6.32 तक)

विक्रमी सम्वत्: 2075, चैत्र प्रविष्टे : 5, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1939, दिनांक: 27 (फाल्गुन), हिजरी साल: 1439, महीना: जमादि-उल्सानी, तारीख: 29, सूर्योदय: 6.38 बजे, सूर्यास्त: 6.33 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: उत्तरा भाद्रपद (रात 8.10 तक), योग: शुक्ल (सायं 7.19 तक), चंद्रमा मीन राशि पर, पंचक लगी रहेगी, रात 8.10 के उपरांत जन्मे बच्चे को रेवती नक्षत्र की पूजा लगेगी। पर्व, दिवस तथा त्यौहार : विक्रमी सम्वत् 2075, चैत्र शुक्ल एवं चैत्र नवरात्रे प्रारम्भ, ज्योतिष दिवस, नवरात्रे मेला कांगड़ा देवी, मेला नयना देवी, मेला बाला सुंदरी (हिमाचल), मेला मनसा देवी (पंचकूला, हरिद्वार) प्रारम्भ। दिशा शूल: पश्चिम एवं नैऋत्य दिशा के लिए। राहू काल:  सायं 04.30 से 06.00 बजे तक। सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति :-

सूर्य मीन में
चंद्रमा मीन में
मंगल धनु में
बुध मीन में
गुरु तुला में
शुक्र मीन में
शनि धनु में
राहू कर्क में
केतु मकर में


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News