आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 08:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 2 जनवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 2 होता है, जिनके स्वामी चंद्र देव हैं। मूलांक 2 वाले जातक साफ हृदय वाले और किसी भी छल-कपट से रहित होते हैं। इन लोगों के मन में दूसरों के प्रति हमेशा दया भावना होती है। ये लोग बहुत भावुक होते हैं। बहुत जल्दी दूसरों के साथ अपनापन बना लेते हैं। मूलांक 2 वाले जातक चाहे कैसी भी परिस्थिति हो उसके अनुसार स्वयं को बदलना जानते हैं। मूलांक 2 वाले जातक रचनात्मक होते हैं। इनकी कल्पना शक्ति भी अच्छी होती है। इन गुणों के कारण इन्हें कला के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया है। हालांकि बहुत बार भावुक स्वभाव के कारण दूसरे लोग इनका गलत फायदा उठाते हैं। मूलांक 2 वाले जातक हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। ये लोग जल्दी से किसी को किसी काम के लिए न नहीं कह पाते और बहुत बार स्वयं के लिए परेशानियां खड़ी कर लेते हैं। इन लोगों का परिवार में मां के साथ गहरा संबंध होता है। मूलांक 2 वाले जातकों की शिक्षा अच्छी रहती है। मूलांक 2 वाले जातकों का वैवाहिक जीवन सामान्य रहता है।

PunjabKesari Todays Birthday Prediction

आज जिन जातकों का जन्मदिन है, यह वर्ष आपके लिए सकारात्मक परिणाम वाला रहेगा। इस साल मां के साथ संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। किसी के साथ बातचीत के दौरान अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाने की कोशिश करें अन्यथा लोग आपकी सादगी का गलत फायदा उठा सकते हैं। जनवरी के महीने का समय विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा। बच्चे अपने आगे की पढ़ाई को लेकर योजना बनाएंगे। फरवरी के महीने में दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए सावधानी बरतें। मार्च और अप्रैल के महीने का समय विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ रहेगा। अप्रैल के महीने में निजी जरूरत पर नकदी धन खर्च होगा। मई के महीने में मां की सेहत का ख्याल रखें। संतान पक्ष को लेकर भी कुछ चिंता बनी रहेगी। जून के महीने में प्रॉपर्टी संबंधी मामले सामने आ सकते हैं। कुछ मानसिक चिंताएं आपको घेरे रहेंगी। जुलाई के महीने का समय हालांकि पहले से बेहतर रहेगा। आपके मनोबल में वृद्धि महसूस करेंगे। बेकार की लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। अगस्त के महीने में किसी नए काम को शुरू करके उसमें सफलता हासिल करेंगे। सितंबर के महीने में अपने भेद किसी को न बताएं। अक्टूबर के महीने का समय अपने कामकाज को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा रहेगा। नवंबर के महीने में अकस्मात कुछ परिवर्तन होंगे। जिसके कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिसंबर के महीने में कुछ अनचाहे खर्च आपको परेशान कर सकते हैं। शॉर्टकट अपना कर अपने कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे।

PunjabKesari birthday

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए यथासंभव चांदी के आभूषण धारण करें। जल का अपव्यय न करें। यथासंभव शिवलिंग पर जल अभिषेक करते रहें। माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें। गुड़ और शहद का सेवन करें। कोई खराब वाद्य यंत्र घर में न रखें। कोई खराब विद्युत उपकरण घर में न रखें। सरसों के तेल में छाया दर्शन कर शनि मंदिर में दान करें। गाय को हरा चारा खिलाएं। कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं और उसकी सेवा करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

PunjabKesari birthday


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News