आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Thursday, Dec 02, 2021 - 09:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 2 दिसम्बर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 2 होता है। मूलांक 2 वाले व्यक्ति बहुत विनम्र होते हैं। अक्सर आपका मन चंचल रहता है, इस कारण आप कल्पना शक्ति के धनी होते हैं। हमेशा अपनी प्रगति और विकास को लेकर अग्रसर रहते हैं। अपनी तेज़ बुद्धि और अच्छे विवेक के कारण आप अपने प्रतिस्पर्धियों से एक कदम आगे ही रहते हैं। स्वभाव से सरल और भावुक होते हैं, जिसका अक्सर कोई करीबी लाभ उठता रहता है। आर्थिक स्थिति बेहतर रहती है। अपनी मेहनत और परिश्रम से आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त करते हैं। आप स्पष्टवादी होते हैं, बातों को घुमा-फिरा कर बोलना आपको पसंद नहीं होता।


इस वर्ष दिसम्बर के महीने के कार्यक्षेत्र में अपने द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे। जनवरी में आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में अपने सभी रुके कामों को पूरा करने के लिए अच्छा समय है। पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। फ़रवरी में आय में वृद्धि होगी, जिस कारण आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए स्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी। मार्च में घर के अनुभवी सदस्यों की सलाह आपके कारोबार को एक नयी सकारात्मक दिशा प्रदान करेगी। अप्रैल में कारोबारी जीवन और निजी जीवन में संतुलन न बनाने के कारण खुद को तनावग्रस्त महसूस करेंगे। इस महीने व्यापार से अधिक लाभ की अपेक्षा न रखें। मई के महीने में कार्यक्षेत्र में काम की व्यस्तता बढ़ेगी, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। जून के महीने में नौकरी करने वाले व्यक्तियों को लापरवाही से काम करना महंगा पड़ सकता है। अपनी परेशानियों को जीवनसाथी के साथ साझा करें, वे आपको हर उलझन से बाहर निकालने में सहायता करेंगे। जुलाई में व्यावसायिक क्षेत्र में कुछ बदलाव के बारे में विचार बनायेंगे। इस महीने अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ सचेत रहने की आवश्यकता है। अगस्त में अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। सितम्बर में समाज सेवा से जुड़ी किसी संस्था की आर्थिक मदद करेंगे। युवा प्रेमियों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा। वे परिणय सूत्र में बंधने का विचार बना सकते हैं। नवम्बर का महीने में बाहर के खानपान के कारण पेट सम्बंधित कोई रोग हो सकता है।


उपाय- इस वर्ष शुभ फल प्राप्त करने के लिए माता का आशीर्वाद लें, सोमवार के लिए शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें, चांदी धारण करें, सोमवार का व्रत रखें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

Niyati Bhandari

Advertising