आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Tuesday, Nov 23, 2021 - 10:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 23 नवम्बर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 5 होता है, जिनके स्वामी बुध देव हैं। मूलांक 5 वाले व्यक्ति बुद्धिमान, खुशमिजाज और हंसमुख स्वभाव के होते हैं। बातें करना और बातें बनाना इनको खूब आता है। झगड़े और वाद-विवाद से यह बहुत दूर रहते हैं। आपकी तार्किक शक्ति प्रशंसा के काबिल होती है। मेहनती होने के कारण यह आसानी से धन कमा लेने में सक्षम होते हैं। व्यापार करने में इनकी विशेष रूचि रहती है और अपने व्यापार के विस्तार के लिए नई-नई योजनाएं बनाते रहते हैं। आप ज्यादा देर तक किसी से नाराज़ नहीं रहते। भाई-बहनों के साथ आपके सम्बन्ध अच्छे रहते हैं। मित्रों से आपको अधिक लाभ नहीं मिलता। दाम्पत्य जीवन अक्सर सुखद रहता है।

इस वर्ष दिसंबर के महीने में आपके मन में सकारात्मकता भरी रहेगी। किसी भी काम को मनोवांछित तरीके से पूरा करने में सक्षम रहेंगे। जनवरी में व्यापारिक वर्ग को भाग्य कुछ नये अवसर प्रदान करेगा। फरवरी में पति-पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे, जिससे उनके रिश्तों में मजबूती आयेगी। माता के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार आएगा। मार्च में कार्यक्षेत्र में किसी अनुभवी सहकर्मी का सहयोग मिलेगा, जो आपको कुछ जटिल कामों को पूरा करने में मददगार साबित होगा। अप्रैल में अचानक धन लाभ मिलने की सम्भावना है। बहुत दिनों पहले किसी को दिया उधार इस महीने वापिस मिलने की उम्मीद है। मई के महीने में आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। मेहनत के दम पर अपने सभी कामों में सफलता प्राप्त करेंगे। जून में जीवनसाथी और परिवार के सदस्यों के साथ किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। जुलाई के महीने में स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी में स्थनान्तरण हो सकता है। अगस्त में किसी रिश्तेदार के साथ साझेदारी में व्यापार शुरू कर सकते हैं। आय के नये स्त्रोत मिलेंगे। सितम्बर में किसी मित्र की मदद से आपके रुके कामों को दुबारा गति प्राप्त होगी। अक्टूबर में विद्यार्थियों को रचनात्मक कार्यं के कारण कोई उपलब्धि मिलने की संभावना है। नवम्बर के महीने में परिवार की जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी, जिनका निर्वाह आप बखूबी करेंगे।

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें, दुर्गा माता की आराधना करें, हरे रंग के वस्त्र दान करें, गोल ताम्बे का सिक्का गले में धारण करें, सुहागन स्त्रियों को हरी चुड़िया भेंट दें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com

Niyati Bhandari

Advertising