आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Friday, Jun 04, 2021 - 08:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 4 जून में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 4 होता है, जिनके स्वामी राहू देव हैं। मूलांक 4 वाले जातक बहुत तेज दिमाग वाले और कुशाग्र बुद्धि के स्वामी होते हैं। इनकी तर्क शक्ति मजबूत होती है। ये लोग हर बात को तर्क-वितर्क की कसौटी पर नापने की कोशिश करते हैं। मूलांक 4 वाले जातक अपने जीवन में किसी भी बात को बिना तथ्य और आधार के स्वीकार नहीं करते। ये लोग पुरानी सोच का पूर्णतः विरोध करते हैं तथा उसे बदलने के लिए तैयार रहते हैं, जिसके कारण समाज व परिवार की असहमति को झेलना पड़ता है परंतु अपने विचारों से समझौता नहीं करते। इन लोगों का पुरानी मान्यताओं और परंपराओं में ज्यादा विश्वास नहीं होता तथा उनमें लगातार परिवर्तन चाहते हैं। जिसके कारण बहुत बार लोग इन्हें गैर परंपरावादी भी समझ लेते हैं। मूलांक 4 वाले जातक हर परिस्थिति में अपने बेहतर के लिए अपने स्वभाव और हावभाव में बदलाव करना जानते हैं। यदि जन्मतिथि के अन्य अंक साथ दें तो मूलांक 4 वाले जातकों की शिक्षा अच्छी रहती है। ये लोग रिसर्च और अनुसंधान के क्षेत्र में अच्छा कार्य करते हैं।

आज जिन जातकों का जन्मदिन है, इस वर्ष आप स्वयं के रख-रखाव पर ज्यादा ध्यान देंगे। वाहन खरीदने के योग बनते हैं। किसी वहम के कारण दांपत्य जीवन के सुख में कमी न आने दें। जून के महीने में कारोबार और व्यवसाय में तरक्की के योग बनते हैं। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग किसी विदेशी शैली को सीखने की ओर आकर्षित हो सकते हैं। जुलाई के महीने में कोई अनैतिक कार्य करने से बचें। अगस्त और सितंबर का महीना विवाह योग्य के जातकों के लिए शुभ है। जीवन में कोई प्रेम संबंध दस्तक दे सकता है। अक्टूबर के महीने में आपकी योजनाएं सफल होंगी परंतु अकस्मात कुछ अड़चनों का सामना भी करना पड़ सकता है। नवंबर के महीने में कार्यभार ज्यादा बना रहेगा। दिसंबर के महीने में आपके विचारों में स्थिरता आएगी। अधूरे काम पूरे होंगे। वर्ष 2022 के जनवरी के महीने में यात्रा करनी पड़ सकती है। फरवरी के महीने में पिता से वैचारिक मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। मार्च के महीने में बेकार के लड़ाई-झगड़े से दूर रहें। अप्रैल के समय में नया काम शुरू करने की योजना बनाएंगे परन्तु बहुत सी बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। मई के महीने में वाणी पर संयम रखें। किसी को अपशब्द न कहें।

उपाय: इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए अपने चरित्र और व्यवहार को साफ रखें। 

जीवनसाथी को अपशब्द न कहें। 

चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें। 

गाय का घी मंदिर में दान दें। 

चमड़े और लोहे की वस्तुओं का लेन-देन न करें। 

ससुराल पक्ष के साथ रिश्तों को मधुर बनाए रखें।

हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

धर्म स्थान में सेवा करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com 


 

Niyati Bhandari

Advertising