आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Wednesday, Jan 27, 2021 - 02:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
 
Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं । 27 जनवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 9 होता है, जिनके स्वामी मंगल देव हैं। मूलांक 9 वाले जातक साहसी व निडर होते हैं। इनका व्यक्तित्व काफी रोबदार होता है। ये लोग किसी भी काम को पूरे दृढ़ निश्चय के साथ करते हैं। मूलांक 9 वाले जातक शारीरिक रूप से सुडौल व बलवान होते हैं। ये लोग हर कार्य को करने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। ये लोग कभी मुश्किलों से नहीं घबराते। हर परिस्थिति का डटकर सामना करते हैं। मूलांक 9 वाले जातक काफी ऊर्जावान अथवा मेहनती होते हैं। इन लोगों में गुस्सा ज्यादा होता है। इन्हें हर छोटी छोटी बात पर गुस्सा आ जाता है। इन लोगों की लड़ाई-बहस इत्यादि बहुत जल्दी हो जाती है। हालांकि ये लोग इन सब बातों को दिल पर नहीं लेते एवं बहुत जल्दी शांत भी हो जाते हैं। फिर भी मूलांक 9 वालों को चाहिए कि किसी भी कार्य को करते हुए समझदारी एवं धैर्य से काम लें। मूलांक 9 वाले जातकों को पुलिसकर्मी, आर्मी, डॉक्टर और सर्जन चिकित्सक आदि के रूप में सफल कार्य करते हुए देखा गया है।

आज जिन जातकों का जन्मदिन है, इस वर्ष आपका ध्यान स्वयं की तरफ ज्यादा केंद्रित रहेगा। फैशन डिजाइनिंग और रेडीमेड गारमेंट्स इन क्षेत्रों में व्यापार किया जा सकता है। जीवन में प्रेम संबंध के आने की संभावना बनती है। आप जीवन को भरपूर एवं खुशनुमा जीने की हर संभावना को तलाशने की कोशिश करेंगे। जनवरी के महीने में किसी को पैसा उधार न दें। माता की सेहत का ख्याल रखें। दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बन सकती है। फरवरी के महीने में आय के नए स्त्रोत प्राप्त हो सकते हैं हालांकि निजी स्तर पर जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। जमीन-संबंधी किसी मामले में लड़ाई-झगड़ा भी हो सकता है। मार्च के महीने में समय आपके अनुकूल है। आप काफी उत्साहित व ऊर्जावान महसूस करेंगे। हालांकि किसी भी कार्य को बल एवं बुद्धि दोनों के साथ मापने के बाद ही कोई निर्णय लें। अप्रैल के महीने का समय किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए शुभ है। आप गहने, आभूषण, सौंदर्य या फिर महिलाओं की वस्तुएं जैसे साड़ी, सूट, फैशन, डिजाइन इत्यादि किसी क्षेत्र से संबंधित कारोबार कर सकते हैं। मई के महीने में आपको साझेदारी की सलाह प्राप्त हो सकती है परंतु कोई भी निर्णय सोच-समझ कर लें। आपके स्वयं के विश्वासपात्र धोखा दे सकते हैं। जून के महीने का समय अति शुभ है। कार्यों में सफलताओं के प्रबल योग बनते हैं। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को तरक्की प्राप्त होगी। जीवन साथी के साथ कुछ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। अपने क्रोध पर काबू पाएं अन्यथा परिस्थितियां खराब हो सकती है। जुलाई के महीने में आपको  कोई नया एवं अनोखा विचार प्रभावित कर सकता है। एक अच्छी सलाह अथवा मार्गदर्शन आपको मौके का लाभ उठाने में मदद करेगा। अगस्त व सितंबर का महीना विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ है। किसी महिला मित्र से सहायता प्राप्त हो सकती है। अक्टूबर के महीने में संतान पक्ष आपकी चिंता का कारण बन सकता है। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। जीवनसाथी से किसी बात को न छुपाएं। नवंबर के महीने में किसी मांगलिक कार्य में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। दिसंबर के महीने में आप दृढ़ संकल्प से अपने अधूरे कार्य को पूरा करने में जुट जाएंगे। किसी समाज सेवा संगठन से जुड़ सकते हैं। वर्ष 2022 के जनवरी के महीने में पिता से अच्छी सलाह एवं सहयोग प्राप्त होगा।

उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए पीपल के वृक्ष को जल दें।

गाय के घी का दान मंदिर में करें।

बुजुर्गों अथवा गुरुजनों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें।

कानों में सोना धारण करें।

कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं।

काले अथवा नीले रंग से परहेज करें।

लक्ष्मी मां की आराधना करें अथवा लाल गुलाब का फूल अर्पित करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

Niyati Bhandari

Advertising