आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Friday, Jan 22, 2021 - 07:04 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं । 22 जनवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 4 होता है, जिनके स्वामी राहू देव हैं। मूलांक 4 वाले व्यक्ति एक विचित्र स्वभाव वाले होते हैं। इन लोगों की सोच जनसाधारण के साथ नहीं मिलती। इन लोगों की बातों और सोच को मुख्यतः लोगों द्वारा असंभव अथवा आश्चर्यजनक मानकर नकार दिया जाता है। परंतु यदि इन लोगों को एक अच्छा मार्गदर्शन अथवा अच्छी शिक्षा प्राप्त हो तो ये लोग अपनी असामान्य सोच को हकीकत में बदल कर लोगों को चकित कर देते हैं। ये लोग पुरानी व दकियानूसी परंपराओं को नहीं मानते। मूलांक 4 वाले हर वक्त समाज में एक नए परिवर्तन के लिए तैयार रहते हैं। मुख्यतः लोग इन्हें सामान्य मत का विरोधी समझ कर अलग-थलग कर देते हैं। इन लोगों को लड़ाकू अथवा झगड़ालू समझा जाने लगता है। जबकि ये लोग एक समाज सुधारक के रूप में कार्य कर रहे होते हैं। ये लोग हमेशा ऐसे कार्य करने के लिए तत्पर रहते हैं जो असंभव अथवा असामान्य होते हैं। ये लोग हमेशा हर पल को खुल कर जीना चाहते हैं, परंतु इसके साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हैं।

आज जिन जातकों का जन्मदिन है इस वर्ष आपको सरकारी कार्यों में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। माता-पिता की सेहत का ख्याल रखें। किसी नए कार्य के लिए बड़ों की सहमति मिलने में अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। जनवरी के महीने में पैसा उधार लेने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। व्यापार में हिसाब-किताब में सावधानी बरतें। फरवरी के महीने में घर में किसी बुजुर्ग को गले संबंधी तकलीफ हो सकती है। समय पर चिकित्सक से सलाह लें। मार्च के महीने का समय आपके अनुकूल होगा। आपकी योजनाएं सफल होंगी। आपके कार्य कम प्रयास से बनेंगे। अप्रैल के महीने में व्यापारिक लेन-देन में सावधानी बरतें। मई का महीना जीवनसाथी के साथ सुखमय बीतेगा। आप कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। जून के महीने में यात्राओं के योग बनते हैं। आपको अपनी सोच अथवा योजनाओं को पूरा करने के लिए मदद प्राप्त होगी। माता के साथ अनबन हो सकती है। जुलाई के महीने में जमीन अथवा प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनते हैं। हालांकि कार्यक्षेत्र पर मेहनत अथवा भागदौड़ लगी रहेगी। अगस्त के महीने में अपने क्रोध पर काबू रखें। भाई से अच्छी सलाह प्राप्त होगी। सितंबर के माह में पिता से वैचारिक मतभेद हो सकता है। अक्टूबर के महीने में अपनी वाणी पर संयम रखें। भावनाओं में आकर कुछ ऐसे शब्द न कहें जो भविष्य में आपके लिए नुकसानदेह साबित हों। दिसंबर के महीने का समय शुभ रहेगा। आप किसी विदेशी शैली को अपनाकर लाभ प्राप्त करेंगे।


उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए सरस्वती मां की आराधना करें अथवा नीले फूल अर्पित करें।

चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें।

हनुमान चालीसा का पाठ करें।

हनुमान जी की प्रतिमा के चरणों से सिंदूर लेकर मस्तक पर तिलक लगाएं।

शनि देव जी के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

लोहे अथवा चमड़े की वस्तुओं का लेन-देन न करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

Niyati Bhandari

Advertising