आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Wednesday, Nov 04, 2020 - 08:39 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 4 नवम्बर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 4 होता है, जिनके स्वामी राहू देव हैं। मूलांक 4 वाले जातक बहुत ही कुशाग्र बुद्धि व तेज दिमाग वाले होते हैं। इनके मस्तिष्क में सदैव अनेकों विचार जन्म लेते रहते हैं। इनकी सोच अविष्कारक व शोध के स्तर की होती है। ये लोग कल्पनाओं में ही एक अद्धभुत दुनिया का निर्माण कर लेते हैं, जो वर्तमान परिस्थितियों के चलते बिल्कुल असम्भव लगती है।


मूलांक 4 वाले जातकों को एक अच्छा मार्गदर्शन मिले तो ये लोग बहुत बार चौंकाने वाले कार्यों को अंजाम देते हैं। ये लोग मुख्यतः एक स्वतंत्र व अलग विचारधारा का अनुसरण करते हैं। इनकी शिक्षा प्रायः सामान्य रहती है। आज जिन जातकों का जन्मदिन है, इस वर्ष आपके मस्तिष्क में बहुत से विचारों में परस्पर उथल-पुथल चलती रहेगी। आप बहुत सी योजनाएं बनाएंगे परन्तु कोई भी बड़ा फैसला या बड़ा निवेश बड़ों की सलाह से ही करें। अभिमान को स्वभाव में स्थान न दें। नवम्बर के माह का समय व्यापार के विस्तार के लिए शुभ है। घर में बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखें। दिसम्बर के महीने में किसी वहम या प्रलोभन का शिकार हो कर कोई अनैतिक कार्य न करें। व्यर्थ के लांछन लग सकते हैं।

वर्ष 2021 की शुरुआत में जनवरी के माह में व्यापारिक लेन-देन में सावधानी बरतें। हालांकि फरवरी के महीने का समय अच्छा है। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोग किसी विदेशी ज्ञान को सीखने की योजना बना सकते हैं। मार्च के महीने में कोई नया कार्य शुरु न करें। पिता की सेहत का ख्याल रखें। अप्रैल व मई के माह में कोई प्रेम सम्बन्ध जीवन में दस्तक दे सकता है। मई के महीने में खरीदारी पर अधिक व्यय हो सकता है। जून के महीने में आप किसी योजना को आकार देने की पूर्ण कोशिश करेंगे। जुलाई के माह में पिता के साथ वैचारिक मतभेद सम्भव है। आपको कार्यों में निराशा हाथ लग सकती है। हालांकि अगस्त के माह में आपके विचारों में स्थिरता आएगी। किसी दोस्त की सलाह सहायक साबित होगी। सितंबर के महीने में सफलताओं के लिए अहं न आने दें। सरकारी कामों में अड़चनें आ सकती हैं।


उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए काले व नीले रंग का परहेज करें।

जौ को जल प्रवाह करें।

हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मां सरस्वती की आराधना करें।

चांदी का चकोर टुकड़ा अपने पास रखें।

पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

Niyati Bhandari

Advertising