आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Thursday, Sep 03, 2020 - 09:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 3 सितम्बर में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 3 होता है। जिन के स्वामी बृहस्पति देव हैं। मूलांक 3 वाले जातक बहुत ही अनुशासन प्रिय होते हैं। ये ईमानदार होते हैं और सत्य बोलने से कभी घबराते नहीं हैं। इनमें ज्ञान, सूझबूझ व समझ सहज रूप से देखने को मिलती है। इन लोगों में धर्म, परम्पराओं, आध्यात्म, रीति-रिवाजों आदि के लिए आदर होता है। ये लोग मुख्यतः अध्यापन, मार्गदर्शक, परामर्शदाता, ज्योतिष आदि के कार्यों में निपुण होते हैं। आज जिन जातकों का जन्मदिन है, इस वर्ष विद्यार्थियों के लिए समय शुभ है। अच्छे फलों की प्राप्ति के लिए समय का सदुपयोग करें। सितम्बर के माह में शिक्षा से जुड़े जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होने के योग बनते हैं। आपका रुझान ज्योतिष या गुप्तविद्याओं की ओर भी हो सकता है। किसी भी कार्य के आरंभ में बड़ों का आशीर्वाद लें, भाग्य साथ देगा। अक्टूबर के महीने में किये गए प्रयास सफल होंगे। स्वयं की मेहनत सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी। नवम्बर के माह में आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति ही आपकी विजय की कुंजी बनेगी। आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे। दिसम्बर का समय शुभ है। पिता का आशीर्वाद व भाई का साथ आपको तरक्की के शिखर पर ले जाएगा। हालांकि अभी किसी बड़े निवेश व नई शुरुआत से बचें।


वर्ष 2021 की शुरुआत कुछ धीमी रहेगी। मानसिक संतुलन बनाए रखें व कोई जल्दबाज़ी न करें। मार्च के माह का समय कारोबार व व्यवसाय की दृष्टि से शुभ है। घर के बड़ों की सलाह से किसी नए कार्य की शुरुआत की जा सकती है। सरकारी कार्यों में लाभ प्राप्ति के योग बनते हैं। प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। मई के महीने में कम प्रयास से अधिक लाभ मिलेगा। मेहनत को दोगुना कर दें। जून के माह में अकस्मात धन उपार्जन के स्त्रोत में वृद्धि होगी। जून के समय में आपको इन सभी सफलताओं के बीच चाहिए कि स्वभाव में अहंकार जन्म न लें। कारोबार में धोखा व हानि भी मिल सकती है। जुलाई व अगस्त के माह में कोई प्रेम सम्बन्ध जीवन में दस्तक दे सकता है। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।



उपाय- इस वर्ष के शुभ फल प्राप्त करने के लिए पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें।

सूर्य को जल दें।

कानों में सोना धारण करें।

पीपल वृक्ष पर जल चढ़ाएं।

कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

Niyati Bhandari

Advertising