आप का राशिफल- 01 फरवरी, 2020

Saturday, Feb 01, 2020 - 09:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 01 फरवरी, 2020 विक्रमी सम्वत् : 2076, माघ प्रविष्टे: 19, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1941, दिनांक : 12 (माघ), हिजरी साल: 1441, महीना: जमादि उल्सानी, तारीख: 6, सूर्योदय: 7.25 बजे, सूर्यास्त: 5.58 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: अश्विनी (रात 8.54 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र भरणी।  योग: शुभ (1 फरवरी दिन-रात तथा 2 को प्रात: 6.30 तक) तथा तदोपरांत योग शुक्ल। चंद्रमा मेष राशि पर (पूरा दिन-रात), रात 8.54 तक जन्मे बच्चे को अश्विनी नक्षत्र की पूजा लगेगी। भद्रा रहेगी (सायं 6.11 से अगलेदिन (1 फरवरी) प्रात: 7.08 तक)। इसके अलावा अपना आज का राशिफल जानने के लिए क्ल्कि करें यहां।

दिशा शूल: पूर्व एवं ईशान दिशा के लिए। राहू काल: प्रात: 9:00 से 10:30 बजे तक।
पर्व, दिवस तथा त्यौहार : रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, पुत्र सप्तमी व्रत, अचला सप्तमी, भानु सप्तमी, श्री माध्वाचार्य जयंती, मर्यादा महोत्सव (जैन), मार्तण्ड तीर्थ यात्रा (जम्मू-कश्मीर)। 

बता दें हिंदू धर्म में रथ सप्तमी का त्यौहार भगवान सूर्य देव की पूजा का विधान है। शास्त्रों में सूर्य को जीवन, स्वास्थ्य एवं शक्ति के देवता का रूप माना जाता है। कहा जाता है सनातन परंपरा में प्रत्यक्ष देवता सूर्य की साधना-उपासना शीघ्र ही फल देने वाली मानी गई है। सूर्यदेव की पूजा के लिए सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान करें। इसके पश्चात उगते हुए सूर्य का दर्शन करते हुए उन्हें ॐ घृणि सूर्याय नम: कहते हुए जल अर्पित करें। सूर्य को दिए जाने वाले जल में लाल रोली, लाल फूल मिलाकर जल दें। सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात्प लाल आसन में बैठकर पूर्व दिशा में मुख करके सूर्य के मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें। 

 

Jyoti

Advertising