आज का पंचांग: 6 मई, 2018 रविवार प्रथम (शुद्ध) ज्येष्ठ कृष्ण तिथि षष्ठी

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 08:45 AM (IST)

6 मई, 2018 रविवार प्रथम (शुद्ध) ज्येष्ठ कृष्ण तिथि षष्ठी (बाद दोपहर 3.56 तक)

विक्रमी सम्वत्: 2075, वैशाख प्रविष्टे: 23, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1940, दिनांक: 16 (वैशाख), हिजरी साल: 1439, महीना: शब्बान, तारीख: 19, सूर्योदय: 5.43 बजे, सूर्यास्त: 7.06 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: उत्तराषाढ़ा (6 मई दिन-रात तथा 7 को प्रात: 4.40 तक), योग: साध्य (पूर्व दोपहर11.54 तक), चंद्रमा प्रात: 8.20 तक धनु राशि पर तथा उसके बाद मकर राशि पर प्रवेश करेगा, भद्रा रहेगी (बाद दोपहर 3.56 से लेकर अगले दिन (7 मई) प्रात: 5.13 तक)। पर्व, दिवस तथा त्यौहार: मेला नारकंडा (बिलासपुर, हिमाचल) प्रारम्भ। दिशा शूल: पश्चिम एवं नैऋत्य दिशा के लिए। राहू काल: सायं 04.30 से 06.00 बजे तक। सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-

सूर्य मेष में
चंद्रमा धनु में
मंगल मकर में
बुध मीन में
गुरु तुला में
शुक्र वृष में
शनि धनु में
राहू कर्क में
केतु मकर में


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News