आज का पंचांग: 11 मई, 2018 शुक्रवार प्रथम ज्येष्ठ कृष्ण तिथि एकादशी

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 08:10 AM (IST)

11 मई, 2018 शुक्रवार प्रथम (शुद्ध) ज्येष्ठ कृष्ण तिथि एकादशी (रात 11.42 तक)

विक्रमी सम्वत्: 2075, वैशाख प्रविष्टे: 28, राष्ट्रीय शक सम्वत्: 1940, दिनांक: 21 (वैशाख), हिजरी साल: 1439, महीना: शब्बान, तारीख: 24, सूर्योदय: 5.39 बजे, सूर्यास्त: 7.10 बजे (जालंधर समय), नक्षत्र: पूर्वा भाद्रपद (दोपहर 1.25 तक), योग: वैधृति (दोपहर 1.45 तक), चंद्रमा प्रात: 7.11 तक कुम्भ राशि पर तथा उसके बाद मीन राशि पर प्रवेश करेगा, पंचक लगी रहेगी। पर्व, दिवस तथा त्यौहार: अपरा एकादशी व्रत, भद्रकाली एकादशी, मेला भद्रकाली (कपूरथला, पंजाब)। दिशा शूल: पश्चिम एवं नैऋत्य दिशा के लिए। राहू काल: प्रात: 10.30 से दोपहर 12.00 बजे तक। सूर्योदय समय ग्रहों की स्थिति:-

सूर्य मेष में
चंद्रमा कुम्भ में
मंगल मकर में
बुध मेष में
गुरु तुला में
शुक्र वृष में
शनि धनु में
राहू कर्क में
केतु मकर में


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News