आज बन रहे हैं दुर्लभ योग, हर मुराद पूरी करने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय

Thursday, Jun 27, 2019 - 10:36 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


आज गुरुवार 27 जून, आषाढ़ महीने के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। नक्षत्रों की बात करें तो रेवती नक्षत्र शाम 7:43 तक रहेगा। इसके साथ-साथ अतिगण्ड योग भी रहने वाला है, जो रात 11:41 तक रहेगा। रेवती माने तो धनवान या समृद्ध। अतः इस नक्षत्र में भरपूर धन, संपत्ति और दौलत प्राप्त की जा सकती है और सुखी जीवन जीया जा सकता है। इस नक्षत्र में पैदा होने वाले बच्चे तेजस्वी, खूबसूरत, आकर्षक, हाज़िर जवाब, बुद्धिमान, समझदार और विद्वान होते हैं। जब ये नक्षत्र विद्यमान हो तो विद्या का आरंभ करना चाहिए। गृह प्रवेश, विवाह आदि मंगल कार्य संपन्न किये जा सकते हैं। रेवती नक्षत्र का संबंध महुआ से माना गया है। अत: इस दौरान जन्म लेने वाले लोगों को महुआ के पेड़ को प्रणाम करना चाहिए। हर मुराद पूरी करने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय-

मेष- गौ माता को हरा चारा खिलाएं। किसी भी धार्मिक स्थान पर हरे मूंग का दान करें।

वृष- ऊं ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:' मंत्र का कम से कम एक माला जाप करें।

मिथुन- सिद्ध किया हुआ गुरु यंत्र गले में पहनें या बाजू पर बांधे।

कर्क- ब्राह्मण या ब्राह्मणी को मिट्टी के बर्तन का दान करें।

सिंह- हरे रंग के कपड़े बहन को भेंट स्वरुप दें।

कन्या- किसी भी धार्मिक स्थान पर इलायची का दान करें।

तुला- लव बर्ड के रूप में तोता-मैना के जोड़े का शो पीस या चित्र शयनकक्ष में लगाएं। 

वृश्चिक- साबूत मूंग का दान करें।

धनु- किसी भी धार्मिक स्थान पर हरी सब्जियों का दान करें। 

मकर- बुआ या बहन को खुश रखने का हर संभव प्रयास करें।

कुंभ- मूंग दाल के लड्डू किसी भी धार्मिक स्थान पर रखें।

मीन- फिटकरी के एक टुकड़े से घर के मंदिर में आरती करें।

Niyati Bhandari

Advertising